NTPC में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 800 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी करने का अच्छा मौका है। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर भर्ती होंगी?
NTPC के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कुल 864 पदों पर रिक्तियां निकाली गईं हैं। इसमें NTPC ने 280 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए हैं, मेकेनिकल इंजीनियर के लिए 360 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर के लिए 164 पद, सिविल इंजीनियर के लिए 30 पद और माइनिंग इंजीनियर के लिए 30 पद निर्धारित किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती अभियान में सिर्फ वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 पास किया हो। इसके अलावा उम्मीदवार का संबंधित स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) पास होना भी अनिवार्य है।
आयु क्या होनी चाहिए?
ONGC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 11 नवंबर, 2022 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। वेतन: इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनी के तौर पर 40,000 से 1,40,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.careers.ntpc.co.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर जॉब्स के सेक्शन में जाकर क्लिक करें और फिर उम्मीदवार भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई जानकारियों को भरकर सबमिट करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफकेशन पढ़ सकते हैं।