बिहार: पांच मिनट के अंतराल पर महिला को लगाई गईं अलग-अलग वैक्सीनों की दो खुराकें
बिहार में वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को महज पांच मिनट के अंतराल पर दो अलग-अलग वैक्सीनों की खुराकें दे दी गईं। अधिकारियों को जब इसका पता चला तो उन्होंने महिला की सेहत पर नजर रखने की बात कही, लेकिन परिवार का कहना है कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी उनके घर नहीं आया। परिवार का दावा है कि महिला की सेहत पर दुष्प्रभाव नजर आने लगे हैं।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुनपुन के अवधपुर गांव निवासी 65 वर्षीय सुनीला देवी वैक्सीन लगवाने के लिए पास के सरकारी स्कूल में बने वैक्सीनेशन केंद्र पहुंची थीं। यहां पहले महिला को कोवैक्सिन और फिर पांच मिनट बाद ही कोविशील्ड की खुराक लगा दी गई। वहां मौजूद बाकी कर्मचारियों को इसका पता चला तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। लापरवाही सामने आने के बाद विभाग ने खुराकें लगाने वाली नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अलग-अलग खुराकें कैसे लगीं?
न्यूज18 के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक ही कमरे में 18-44 और 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। सुनीला देवी को पहले कोवैक्सिन की खुराक देकर निगरानी के लिए बैठने को कहा। वो वहां बैठने की बजाय दूसरी पंक्ति में जाकर खड़ी हो गईं और कोविशील्ड की खुराक भी लगवा ली। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर दोनों नर्सों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
महिला ने की नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रिपोर्ट के अनुसार, महिला से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए दो लाइनें लगी हुई थी। उन्हें लगा कि दोनों लाइनों में लगकर वैक्सीन लगवानी है। वहीं इंडिया टुडे के अनुसार, महिला ने कहा कि वो निगरानी कक्ष में बैठी थी, तभी एक दूसरी नर्स ने आकर उन्हें वैक्सीन लगा दी। सुनीला देवी ने विभाग से इस घटना के जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
महिला को देखने नहीं आया कोई अधिकारी- परिवार
पुनपुन के खंड विकास अधिकारी शैलेष कुमार केसरी ने कहा कि दोनों नर्सों को नोटिस दिया गया है और महिला की सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है। दूसरी तरफ महिला के परिवारजनों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ कोई डॉक्टर या नर्स सुनीला देवी का हालचाल लेने नहीं आया है। परिवार का दावा है कि अलग-अलग वैक्सीनें लगवाने का असर महिला पर नजर आने लगा है और उन्हें कई घंटों तक तेज बुखार रहा।