
बिहार पुलिस SI परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें परीक्षा शेड्यूल
क्या है खबर?
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस अवर निरीक्षक (SI) और प्रारक्ष अवर निरीक्षक (SI sergeant) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है।
जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वो आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा।
बता दें कि BPSSC द्वारा आयोजित यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।
रिक्तियाँ
2,213 रिक्तियों के लिए जारी हुई थी अधिसूचना
बता दें कि पहले इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर, 2021 को किया जाना था, लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव के कारण परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है।
पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट के कुल 2,213 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
अवर निरीक्षक के 1,998 पद और प्रारक्ष अवर निरीक्षक के 215 पदों पर भर्ती के लिए 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
चयन
इस पुलिस भर्ती में चयन प्रक्रिया क्या होगी?
जो उम्मीदवार बिहार गृह पुलिस विभाग में इन पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया के तीन चरणों से गुजरना पड़ेगा — प्रारंभिक परीक्षा / मुख्य परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।
अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) पर आधारित होगी, जिसमें 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे।
परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और इसमें सामान्य ज्ञान और वर्तमान मुद्दों पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
शेड्यूल
इस तरीके से देखें बिहार पुलिस भर्ती का शेड्यूल
सबसे पहले अभ्यर्थी बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर आपको "Notice: Regarding schedule of Combined Preliminary (Written) Exam for the posts of Police Sub-Inspector and Sergeant with Bihar Police. (Advt. No. 03/2020) दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
अब आपके सामने बिहार पुलिस भर्ती की तारीख का नोटिफिकेशन आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
उम्मीदवारों अवर निरीक्षक और प्रारक्ष अवर निरीक्षक के पदों पर जानकारी के लिए BPSSC की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
घोषणा
बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल के लिए DET तारीख घोषित
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए ड्राइवर एफीशिएंसी टेस्ट (DET) की तारीख की घोषणा कर दी है।
DET का आयोजन 8 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा।
CSBC ने नोटिस में बताया है कि बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल DET 2021 एडमिट कार्ड 30 नवंबर को जारी किये जाएंगे
जिन उम्मीदवारों यह परीक्षा देनी है वह CSBC की अधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।