
PSSSB Clerk Recruitment: पंजाब में क्लर्क के 1,200 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क के 1,200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें 917 रिक्तियां क्लर्क और 283 रिक्तियां क्लर्क लीगल के लिए हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान भी होना जरूरी है।
आयु सीमा: नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और फिर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा में उम्मीदवारों से वैकल्पिक प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
इसके अलावा उम्मीदवार को पंजाबी और 30 वर्ड प्रति मिनट का इंग्लिश का टाइपिंग टेस्ट भी पास करना होगा।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
PSSSB की तरफ से आयोजित की जा रही इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'ऑनलाइन एप्लिकेशन' टैब पर क्लिक करें और इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी, उस लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए आप PSSSB की तरफ से जारी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।