Page Loader
शिक्षा मंत्रालय ने मंगाए NMMS स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, हर महीने मिलेगी इतनी आर्थिक सहायता
NMMS स्कॉलरशिप के लिए आवदेन शुरू

शिक्षा मंत्रालय ने मंगाए NMMS स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, हर महीने मिलेगी इतनी आर्थिक सहायता

लेखन राशि
Oct 06, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए कई स्कॉलरशिप योजनाएं संचालित करती है। इन्हीं में से एक नेशनल मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप योजना (NMMS) काफी लोकप्रिय है। इसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है। मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने NMMS स्कॉलरशिप 2023-24 के लिए विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

#1

कब शुरू हुई थी योजना?

इस योजना की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इसका प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को 8वीं में ड्रॉप आउट से रोकना और अध्ययन जारी रखने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है। यह योजना 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित की जाती है। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, योजना के तहत हर साल 1 लाख विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

#2

कितनी आर्थिक सहायता मिलती है?

योजना के अंतर्गत राज्य सरकार या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 9 में पढ़ रहे विद्यार्थियों को हर साल 12,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। इस तरह हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। विद्यार्थियों को कक्षा 12 तक स्कॉलरशिप का लाभ मिलना जारी रहता है। स्कॉलरशिप की राशि DBT के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में जमा की जाती है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है।

#3

किसे मिलता है स्कॉलरशिप का लाभ?

इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके माता-पिता की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 3.50 लाख रुपये या उससे कम है। NMMS स्कॉलरशिप की चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को 7वीं की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करना आवश्यक है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्रों को न्यूनतम योग्यता अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है।

#4

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

स्कॉलरशिप परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर NMMS स्कॉलरशिप आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण पूरा करें और दोबारा लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें। सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज सावाधानी के साथ अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट करें। आवेदन फॉर्म भरने में परेशानी आने पर उम्मीदवार helpdesk@nsp.gov.in ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

जानकारी

दिसंबर में होगी सत्यापन की प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सत्यापन का कार्य होगा। पहले स्कूल स्तर पर संस्थान नोडल अधिकारी द्वारा 15 दिसंबर को सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद जिला नोडल अधिकारी द्वारा 30 दिसंबर को दोबारा सत्यापन होगा। परीक्षा के बाद अंतिम चयन सूची जारी होगी।