राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तारीख, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (NAT) 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। NAT मान्यता प्राप्त प्राथमिक, मध्य, उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और प्रमुखों को उनके योगदान के लिए दिया जाता है। किसी भी सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के शिक्षक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस साल जिला चयन समिति और राज्य चयन समिति द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इसके लिए 6 जुलाई तक आवेदन करना था। अब अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं समिति द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन पोर्टल की मदद से 16 जुलाई से 23 जुलाई के बीच शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर पूरी प्रक्रिया होने के बाद चयनित उम्मीदवारों का नाम 14 अगस्त को घोषित किया दिया जाएगा।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
यह अवॉर्ड राज्य, केंद्र, सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) से संबद्ध स्कूलों के तहत मान्यता प्राप्त प्राथमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षक और विद्यालय प्रमुख को दिए जाएंगे। शैक्षिक प्रशासक, शिक्षा के निरीक्षक और प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारी भी इसके लिए योग्य हैं। इसके साथ ही बता दें कि संविदा शिक्षक और शिक्षा मित्र वाले इस अवॉर्ड के लिए पात्र नहीं हैं।
कैसे किया जाएगा चयन?
NAT 2020 के लिए शिक्षकों का मूल्यांकन दो प्रकार के क्राइटेरिया के आधार पर किया जाएगा। शिक्षकों को ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के अनुसार नंबर दिए जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षकों को उनके प्रदर्शन, उनके द्वारा सीखने को बेहतर बनाने के लिए की गई पहल, उनके द्वारा किया गया अतिरिक्त गतिविधियों का आयोजन, सामाजिक गतिशीलता और शारीरिक शिक्षा सुनिश्चित करने के अनोखे तरीकों की पहल करने आदि के आधार पर भी जांचा जाएगा।
कौन देता है यह अवॉर्ड?
यह अवॉर्ड हर साल 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस पर देश के राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति द्वारा चयनित उम्मीदवारों को दिया जाता है। यह शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मान देने के लिए दिया जाता है।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या यहां टैप करें। अब न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपको उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम और मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और उसी अनुसार आवेदन करें।