
उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे देखें
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 27 जून को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
फरवरी-मार्च में आयोजित हुई परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण यह जारी होने में काफी देरी हो गई है। आमतौर पर रिजल्ट अप्रैल-मई तक घोषित कर दिया जाता है।
आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
छात्र
इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं के लिए और 25 लाख से ज्यादा छात्रों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।
बता दें कि इस साल छात्रों को मार्कशीट में बदलाव देखने को मिलेगा।
इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अब से मार्कशीट में छात्रों के नाम, स्कूल और अन्य विवरण अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में दिए जाएंगे।
कंपार्टमेंटल परीक्षा
दे पाएंगे कंपार्टमेंटल परीक्षा
इस साल बोर्ड 12वीं के छात्रों को पास होने का एक और मौका दे रहा है। 10वीं के छात्रों की तरह इस साल 12वीं के छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा दे पाएंगे।
अगर आप किसी विषय में फैल हो गए हैं तो उस विषय की कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं।
इसकी घोषणा कोरोना वायरस महामारी से पहले ही कर दी गई थी। हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इनका आयोजन किस प्रकार किया जाएगा।
रिजल्ट
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसे देखने के लिए छात्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिए लिंक दिखाई देगा।
आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखने है, उसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
तरीका
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या यहां टैप कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
वहीं जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद नहीं है वो SMS के जरिये भी अपना रिजल्ट पा सकते हैं।
10वीं के छात्रों को SMS के जरिये अपना रिजल्ट पाने के लिए UP10ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा। इसी तरह 12वीं के छात्र UP12ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर SMS भेजें।
ध्यान रहे ROLLNUMBER की जगह छात्र को अपना रोल नंबर लिखना है।