उत्तर प्रदेश: बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को मिलेंगे एक लाख रुपये, नाम पर बनेगी सड़क
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस साल 12वीं में अनुराग मलिक और 10वीं में रिया जैन ने टॉप किया गया है। अब राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड के टॉपर्स को इनाम देने का ऐलान किया है। सरकार इन्हें नकद रुपये के साथ-साथ अन्य इनाम भी देगी। इतना ही नहीं उनके नाम पर सड़क का निर्माण भी किया जाएगा।
नकद रुपये के साथ मिलेगा लैपटॉप
बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार 1,00,000 रुपये के साथ-साथ लैपटॉप भी इनाम के रुप में देगी। इतना ही नहीं वह टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क बनवाएगी, जिसका नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कहा कि टॉपर्स के घर की सड़क का निर्माण लोक निर्माम विभाग कराएगा और इसके बारे में उन्हें जल्द ही सूचित किया जाएगा।
CBSE और ICSE बोर्ड के टॉपर्स के नाम पर भी बनेगी सड़क
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ उत्तर प्रदेश बोर्ड के टॉपर्स को ही नहीं बल्कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों के नाम पर भी सड़क बनवाई जाएगी।
इतने छात्रों ने पास परीक्षा
इस साल 10वीं और 12वीं दोनों के टॉपर्स एक ही कॉलेज बागपत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज के हैं। 10वीं में रिया ने 96.67% नंबर और 12वीं में अनुराग ने 97% नंबर के साथ टॉप किया है। वहीं 10वीं में कुल 83% और 12वीं में 74% छात्रों ने परीक्षा पास की है। साथ ही बता दें कि 10वीं में 79.88% लड़कों और 87.29% लड़कियों ने और 12वीं में 68.88% लड़कों ने और 87.29% लड़कियों ने परीक्षा पास की है।
एक जुलाई को डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों एक जुुलाई से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर आपको मार्कशीट के लिए एक लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करें। इसके बाद अपना रोल नंबर और और नाम आदि विवरण दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपकी मार्कशीट खुलकर आ जाएगी। उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां से देखें रिजल्ट
बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए यहां टैप करें।