
AMU: राष्ट्रपति से लेकर खिलाड़ियों तक ने की यहां से पढ़ाई, आप भी ऐसे लें प्रवेश
क्या है खबर?
12वीं के बाद सभी ऐसा कोर्स और कॉलेज चुनते हैं, जिसमें में अच्छा भविष्य बना सकें। अच्छा भविष्य बनाने में कॉलेज एक अहम भूमिका निभाता है।
कॉलेज में आपको पढ़ाई के साथ-साथ काफी कुछ सीखने को मिलता है। अगर आप भी 2020 में किसी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले हैं तो कॉलेज का चयन करने से पहले इस लेख को पढ़ें।
यहां अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के बार में बताया गया है, जहां से दुनिया के कई दिग्गज पढ़े हैं।
एलुमनी
किस-किस ने की यहां से पढ़ाई?
पाकिस्तानी सेना के जनरल और पाकिस्तान के दूसरे राष्ट्रपति रहे मुहम्मद अयूब खान ने अपने कॉलेज की पढ़ाई AMU से की थी।
भारत के 12वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य करने वाले हामिद अंसारी ने AMU से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री प्राप्त की है।
पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित नसीरुद्दीन शाह ने आर्ट्स में ग्रेजुएशन AMU से किया है।
भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान रहे जफर इकबाल ने AMU के इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की।
प्रवेश प्रक्रिया
कैसे लें प्रवेश?
AMU साइंस, कला और कॉमर्स स्ट्रीम में अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे BTech, BArch, BSc (Hons), BCom (Hons), BA(Hons), Msc (bio-technology), MBA, MBA (IB)/PG आदि ऑफर करती है।
MBBS/BDS/MS/MD/MDS और PG डिप्लोमा कोर्सेस में NEET के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। बाकी अन्य पाठ्यक्रमों में यूनिवर्सिटी स्तर पर एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है।
तिथियां
कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन?
साल 2020 में AMU में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
AMU प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 03 मार्च, 2020 (लेट फीस के साथ) कर दिया गाया है।
सभी कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन अलग-अलग होगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2020 से किया जाएगा।
विवरण
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।BTech/BA LLB और MBA/MBA (IB) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
PG डिप्लोमा के लिए 400 रुपये और BArch के लिए 800 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। साथ ही वोकेशनल कोर्सों के लिए 600 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
बाकी कोर्सों के लिए 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। लेट फीस के लिए राशि में 300 रुपये बढ़ाकर देने होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें।
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि अपने द्वारा भरी हुई सारी जानकारी जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।