
IIM इंदौर के एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए इन टिप्स को अपनाकर करें तैयारी
क्या है खबर?
IIM इंदौर ने चार साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम 'प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM)' में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इस कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।
एप्टीट्यूड टेस्ट (IPM AT Test 2020) का आयोजन 30 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है। इसे पास करने के लिए उम्मीदवारों को एक सही और अच्छी स्ट्रेटजी बनानी होगी।
आइए जानें किन टिप्स को अपनाकर करें तैयारी।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
इस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित योग्यता परीक्षा (WAT) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) में शामिल होने दिया जाएगा।
एप्टीट्यूड टेस्ट में क्वांटिटेटिव एबिलिटी और वर्बल एबिलिटी से प्रश्न होंगे। परीक्षा में MCQs और सब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
WAT 30 मिनट का होगा, जिसमें उम्मीदवारों को दिए गए टॉपिक पर निबंध लिखना होगा।
#1
बेसिक को समझें और गणना पर ध्यान दें
उम्मीदवारों को परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए बेसिक कॉन्सेप्ट पर अधिक ध्यान देना होगा। उन्हें कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझना चाहिए और गणित और वर्बल एबिलिटी के बेसिक कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ बनानी चाहिए।
उन्हें परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को समझना चाहिए और उसके अनुसार ही तैयारी करनी चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को गणना यानी कैल्कुलेशन को बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए।
#2
समय मैनेजमेंट का रखें ध्यान
IMPAT 2020 में सफलता हासिल करने के लिए आपको समय मैनेजमेंट का खास ध्यान रखना होगा। समय को मैनेज किए बिना आप परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
परीक्षा में प्रश्न ज्यादा और समय कम होता है। अगर आप टाइम मैनेजमेंट का ध्यान नहीं रखेंगे तो परीक्षा में सभी प्रश्नों को हल नहीं कर पाएंगे।
टाइम मैनेजमेंट के लिए आपको पिछले साल के पेपर हल करने चाहिए और मॉक टेस्ट देने चाहिए।
जानकारी
ऐसे हल करें प्रश्न
परीक्षा में उम्मीदवारों को एक ही प्रश्न पर अधिक समय नहीं देना चाहिए। आपको पहले सरल सेक्शन को हल करना चाहिए। उसके बाद कठिन प्रश्नों को हल करना चाहिए। इससे समय कम बर्बाद होता है और एक ही प्रश्न पर ज्यादा समय नहीं देते हैं।
#5
ज्याद से ज्यादा अभ्यास करें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहिए। इस परीक्षा के लिए रिवीजन करना बहुत जरुरी है।
आप जितनी बार कॉन्सेप्ट का रिवीजन करेंगे, उन पर उतनी ही अच्छी पकड़ बना पाएंगे।
रिवीजन करने के लिए उम्मीदवारों को पिछले साल के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट हल करने चाहिए।
इससे आपका रिवीजन भी होता है और प्रश्नों के प्रकार भी पता चलता है।