
शेयर बाजार: सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा लुढ़का, क्या है इस गिरावट की वजह?
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (11 जुलाई) बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा गिर गया और निफ्टी 50 भी 25,150 के स्तर से नीचे चला गया। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई। इस गिरावट से निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। दोपहर 12:15 बजे सेंसेक्स 663 अंक गिरकर 82,527 पर और निफ्टी 25,167 पर रहा।
तिमाही नतीजे
कमजोर तिमाही नतीजों से निवेशकों में निराशा
शेयर बाजार में गिरावट की पहली बड़ी वजह IT कंपनी TCS के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजे रहे। कंपनी की आय जून तिमाही में 7.42 अरब डॉलर (लगभग 630 अरब रुपये) रही, जो पिछली तिमाही और पिछले साल से कम थी। विश्लेषकों ने इससे ज्यादा आय की उम्मीद की थी, लेकिन लगातार तीसरी बार इसमें गिरावट देखी गई। इससे बाजार की शुरुआत कमजोर रही और निवेशकों में भरोसे की कमी दिखी, जो पहले से ऊंचे मूल्यांकन को लेकर सतर्क थे।
टैरिफ
ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं से बढ़ी वैश्विक चिंता
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले सामानों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता और बढ़ गई। ट्रंप की धमकियों ने बाजार की उम्मीदों को झटका दिया कि जल्द कोई समाधान निकलेगा। इससे निवेशकों में डर बढ़ा कि टैरिफ से महंगाई बढ़ेगी और वैश्विक मंदी का खतरा गहरा सकता है। ऐसी स्थिति में निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालने लगे और सुरक्षित निवेश की ओर जाने लगे।
अन्य
तकनीकी संकेतों और ऊंचे मूल्यांकन से बिकवाली तेज
तकनीकी विश्लेषण के अनुसार निफ्टी 50 में कमजोरी के साफ संकेत हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि 25,330 के नीचे गिरावट जारी रहने से और तेज बिकवाली हो सकती है। इसके अलावा, शेयरों के ऊंचे मूल्य ने भी निवेशकों को सतर्क कर दिया है। बाजार अभी भी महंगे स्तर पर है, जबकि आय में सुधार नहीं हो रहा। इस कारण निवेशकों ने सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख किया, जिससे बाजार में और दबाव बढ़ गया।