Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जवाबी कार्रवाई पर और बढ़ाने की धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जवाबी कार्रवाई पर और बढ़ाने की धमकी

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2025
09:03 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने जारी टैरिफ पत्र में लिखा कि अगर कनाडा कोई जवाबी कार्रवाई करता है, तो उस पर टैरिफ और बढ़ा दिया जाएगा। ट्रंप ने टैरिफ 1 अगस्त से लागू करने की बात कही है। इसके साथ ही ट्रंप अन्य देशों पर 15 से 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं, जिसका ऐलान जल्द करेंगे।

आरोप

ड्रग्स की आपूर्ति और अनुचित व्यापार प्रथाओं का आरोप लगाया

ट्रंप ने कनाडा पर फेंटेनाइल (मादक पदार्थ) की आपूर्ति और अनुचित व्यापार प्रथाओं का आरोप लगाया। उन्होंने पत्र में कहा, "कनाडा के साथ हमारी एकमात्र चुनौती फेंटेनाइल का प्रवाह नहीं, क्योंकि कनाडा में कई टैरिफ और गैर-टैरिफ नीतियां और व्यापार बाधाएं हैं, जो अमेरिका के विरुद्ध अस्थिर व्यापार घाटे का कारण बनती हैं। कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर असाधारण 400 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। अगर कनाडा हमारे साथ फेंटेनाइल रोकने पर काम करेगा, तो शायद पत्र में बदलाव हो सके।"

धमकी

कंपनियों को अमेरिका आकर काम करने का न्योता

ट्रंप ने पत्र में कहा, "हम कनाडा से अमेरिका में भेजे जाने वाले कनाडाई उत्पादों पर 35 प्रतिशत का टैरिफ वसूलेंगे, जो सभी क्षेत्रीय टैरिफ से अलग होगा। आप जानते हैं कि अगर आपकी कंपनियां अमेरिका में उत्पाद बनाने या विनिर्माण करने का निर्णय लेंगी, तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा। यदि किसी कारणवश आप अपने टैरिफ बढ़ाने का निर्णय लेते हैं, तो आप जो भी संख्या बढ़ाना चाहेंगे, वह हमारे द्वारा वसूले जाने वाले 35 प्रतिशत में जोड़ दी जाएगी।"

टैरिफ

अन्य देशों पर भी टैरिफ की तैयारी

ट्रंप ने पिछले दिनों जापान और ब्राजील समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। साथ ही तांबे पर भी 50 प्रतिशत टैरिफ 1 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा। इस बीच ट्रंप अधिकांश व्यापार साझेदारों पर 15 या 20 प्रतिशत का व्यापक टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ और कनाडा को शुक्रवार तक टैरिफ पत्र प्राप्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें पत्र नहीं मिले, उनपर भी जल्द टैरिफ लगेगा।