LOADING...
शेयर बाजार में सुबह-सुबह सेंसेक्स 1,300 अंक लुढ़का, क्या है गिरावट की वजह?
शेयर बाजार में सुबह-सुबह सेंसेक्स 1,300 अंक लुढ़का (तस्वीर: फ्रीपिक)

शेयर बाजार में सुबह-सुबह सेंसेक्स 1,300 अंक लुढ़का, क्या है गिरावट की वजह?

Jun 13, 2025
09:58 am

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (13 जून) सुबह-सुबह ही बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 1,300 अंक गिरकर 80,354.59 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 1.7 प्रतिशत गिरकर 24,473 पर आ गया। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी 1.5 प्रतिशत तक लुढ़के। BSE की लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 7 लाख करोड़ रुपये घटकर 442.5 लाख करोड़ रुपये रह गया।

इजरायल-ईरान तनाव

इजरायल-ईरान तनाव से बाजार में डर का माहौल 

शेयर बाजार में आज की भारी गिरावट की सबसे बड़ी वजह इजरायल द्वारा ईरान पर किया गया हमला है। इस हमले में ईरान की परमाणु साइटों और मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया गया। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे लंबा चलने वाला सैन्य अभियान बताया है। इस घटना ने भू-राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है। पहले से ही रूस-यूक्रेन युद्ध का असर बाजार पर बना हुआ था, अब इस नए तनाव ने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है।

 तेल 

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और रुपये में गिरावट 

इस हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेज बढ़ोतरी हुई है। इससे भारत जैसे बड़े आयातक देशों के लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि तेल महंगा होने से मुद्रास्फीति फिर से बढ़ सकती है। इसके साथ ही भारतीय रुपया भी कमजोर होकर 86.14 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। तेल की महंगाई और रुपये की कमजोरी ने निवेशकों का भरोसा और कमजोर कर दिया है, जिससे बाजार में तेज गिरावट देखी गई।

अन्य

सुरक्षित निवेश की ओर रुख और व्यापार टैरिफ की चिंता

अस्थिर माहौल के चलते निवेशक जोखिम वाले शेयरों से दूरी बना रहे हैं और सोना, डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड जैसे सुरक्षित विकल्पों में पैसा लगा रहे हैं। घरेलू बाजार में सोने की कीमत 2 प्रतिशत तक बढ़ी है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौता अधूरा है, जिससे बाजार में निराशा और अस्थिरता बनी हुई है।