LOADING...
शेयर बाजार: सेंसेक्स में 900 अंकों की उछाल, क्या है तेजी की वजह?
शेयर बाजार में आज बड़ी बढत देखने को मिल रही है (तस्वीर: फ्रीपिक)

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 900 अंकों की उछाल, क्या है तेजी की वजह?

Jun 05, 2025
01:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (5 जून) सुबह से ही बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 900 अंकों की उछाल के साथ 81,911 तक पहुंचा जबकि निफ्टी 24,899 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। आज मिडकैप और स्मॉलकैप में भी लगभग 1 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 449 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जिससे निवेशकों को आज 4 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

वजह

RBI से दर कटौती की उम्मीद

शेयर बाजार में तेजी की एक बड़ी वजह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से दरों में कटौती की उम्मीद है। बाजार को 25 आधार अंकों की कटौती की आशा है, जबकि SBI रिसर्च जैसे कुछ जानकार 50 आधार अंकों की बड़ी कटौती की संभावना जता रहे हैं। इससे क्रेडिट और निवेश गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है। यह उम्मीद 6 जून को आने वाले मौद्रिक नीति फैसले से पहले बाजार को सकारात्मक दिशा में ले जा रही है।

 डॉलर 

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सुस्ती और डॉलर की कमजोरी

अमेरिका की अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेतों ने डॉलर और बॉन्ड यील्ड को कमजोर किया है, जिससे विदेशी निवेश भारत जैसे उभरते बाजारों की ओर लौट रहा है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड घटकर 4.36 प्रतिशत पर आ गई है। FII निवेशकों ने भी बीते सत्र में भारतीय शेयरों में 1,076 करोड़ रुपये का निवेश किया। कमजोर डॉलर और विदेशी निवेश की वापसी से आज शेयर बाजार में मजबूती दिख रही है।

अन्य

रुपये की मजबूती और अनुकूल विकास संकेत

भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जल्द हो सकता है, जिससे बाजार को नई ऊर्जा मिल रही है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी 23 पैसे मजबूत हुआ है। बेहतर मानसून, घटती महंगाई और मजबूत आर्थिक संकेतों के चलते भारत की विकास गति को लेकर बाजार में सकारात्मक सोच बनी हुई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत कॉर्पोरेट कमाई और रिटर्न के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल है।