
क्रेडिट कार्ड रखने वाले भूलकर भी न करें ये गलतियां
क्या है खबर?
इन दिनों क्रेडिट कार्ड कई लोगों की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गए हैं।
इससे मिलने वाली सुविधाओं की वजह से कई लोग क्रेडिट कार्ड की सुविधा का फायदा उठाते हैं।
इससे जहां खुद के पास पैसे रखने की चिंता नहीं रहती वहीं कई तरह के ऑफर्स का फायदा भी मिलता है।
क्रेडिट कार्ड रखने के कई फायदे हैं तो नुकसान भी है। हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो हर क्रेडिट कार्ड होल्डर के लिए जरूरी है।
क्रेडिट कार्ड
ज्यादा क्रेडिट कार्ड मतलब सिरदर्दी
क्रेडिट कार्ड रखना फायदे का सौदा हो सकता है, लेकिन एक से ज्यादा कार्ड रखना सिरदर्दी का काम है।
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने का मतलब है कि ज्यादा खर्च और ज्यादा कर्ज। इसके अलावा हर कार्ड पर सालाना चार्ज भी अलग लगता है।
अगर आप एक क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा, लेकिन कई क्रेडिट कार्ड आपका क्रेडिट स्कोर बिगाड़ भी सकते हैं। इसलिए ज्यादा क्रेडिट कार्ड लेने से बचें।
सावधानी
हर महीने सिर्फ 'मिनिमम ड्यू अमाउंट' ही न भरें
कई लोग हर अपने बिल का मिनिमम ड्यू अमाउंट ही भरते हैं। यह एक बड़ी गलती होती है।
यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि हर महीने सिर्फ मिनिमम ड्यू अमाउंट देने से न केवल कर्ज बढ़ता जाता है बल्कि बैंक भी आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर ज्यादा ब्याज वसूलते हैं।
इसलिए मिनिमम अमाउंट देने की बजाय हर महीने कोशिश करें कि पूरा बिल चुका दिया जाए ताकि अगले महीने आपकी जेब पर ज्यादा भार न पड़े।
गलती
क्रेडिट कार्ड के बिल को न चुकाना
क्रेडिट कार्ड होल्डर की सबसे बड़ी गलती समय पर बिल नहीं चुकाना होती है।
कोशिश करें कि हर महीने तय तारीख से पहले बिल का भुगतान कर दिया जाए। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो इससे न सिर्फ आपका क्रेडिट स्कोर कम होगा बल्कि आपको भविष्य में कार लोन या होम लोन जैसा बड़ा लोन मिलने में भी दिक्कतें आएंगी।
इसलिए हमेशा समय पर अपना बिल चुकाएं जिससे आपको तनाव भी नहीं रहेगा और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा बना रहेगा।
कैश
क्रेडिट कार्ड से कैश न निकालें
कई लोग क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो संभल जाइये।
अगर कोई क्रेडिट कार्ड की मदद से कैश निकालता है तो बैंक इसे 'कैश एडवांस' के रूप में देखते हैं।
यह एक तरह का लोन होता है, जिस पर बैंक ऊंची ब्याज दर वसूलने के साथ-साथ ट्रांजेक्शन फीस भी लेते हैं।
इस तरह देखा जाए तो क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना काफी महंगा होता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचें।
मंथली स्टेटमेंट
स्टेटमेंट को ध्यान से पढ़ें
कई लोग मंथली स्टेटमेंट को ध्यान से नहीं देखते और बिल चुका देते हैं।
अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। हर महीने बिल के साथ-साथ स्टेटमेंट को भी ध्यान से देखें।
इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं किसी ऐसी चीज की कीमत तो इसमें नहीं लिखी है जो आपने खरीदी ही नहीं है।
स्टेटमेंट देखने से आपको यह भी जानकारी रहेगी कि आप कहां-कहां पैसा खर्च कर रहे हैं।