बजट: महिलाओं को नई बचत योजना में मिलेगा ज्यादा ब्याज, बुजुर्ग ज्यादा राशि जमा कर सकेंगे
केंद्रीय बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिलाओं के लिए नई बचत योजना की घोषणा की। यह मार्च, 2025 तक दो साल के लिए है। महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना के तहत महिलाओं या बालिकाओं के नाम पर आंशिक निकासी विकल्प भी मिलेगा। इसमें दो साल की अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत की नियत ब्याज दर पर 2 लाख रुपये तक जमा किए जा सकेंगे।
बचत योजना में बुजुर्ग जमा कर सकेंगे अधिक राशि
बजट के दौरान वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना में धनराशि जमा करने की सीमा 30 लाख रुपये तक कर दी है। पहले अधिकतम जमा सीमा केवल 15 लाख रुपये थी। इसके अलावा मासिक आय खाता योजना के तहत अधिकतम जमा राशि एकल खाते के लिए 4.5 लाख से बढ़ाकर नौ लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए यह सीमा नौ लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की गई।