Page Loader
बजट: रिटायरमेंट पर मिलने वाली अवकाश नकदीकरण की सीमा 25 लाख रुपये की गई
रिटायरमेंट पर मिलने वाली अवकाश नकदीकरण की सीमा 25 लाख रुपये तक बढ़ाई गई

बजट: रिटायरमेंट पर मिलने वाली अवकाश नकदीकरण की सीमा 25 लाख रुपये की गई

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2023
02:16 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वेतनभोगी कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलने वाली अवकाश नकदीकरण (लीव एनकैशमेंट) सुविधा की सीमा को बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकारी वेतन में वृद्धि के अनुरूप सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है। पहले यह सीमा तीन लाख रुपये थी। बता दें कि वित्त मंत्री ने डिफॉल्ट टैक्स व्यवस्था के रूप में नई टैक्स व्यवस्था का भी ऐलान किया है।

नकदीकरण

अंतिम बार 2002 में हुआ था बदलाव

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि अवकाश के नकदीकरण पर तीन लाख रुपये तक की सीमा की छूट अंतिम बार वर्ष 2002 में तय की गई थी। उस समय सरकार में अधिकतम मूल वेतन करीब 30,000 रुपये प्रतिमाह था। इसी सीमा को बढ़ाकर अब 25 लाख रुपये कर दिया गया है। बता दें कि वित्त मंत्री ने बजट के दौरान मध्यम वर्ग के लिए सबसे बड़ी राहत देते हुए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया है।