बजट के बाद शेयर बाजार में शानदार उछाल, 1,000 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करते ही बाजार भी काफी तेजी से भागा और सेंसेक्स 1,000 अंक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1ः00 बजे सेंसेक्स 60,000 से ऊपर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 250 अंक बढ़कर 17,900 के पार पहुंच गया है। बाजार में सात साल बाद बजट के बाद 0.9 प्रतिशत का सकारात्मक असर देखा गया। बजट भाषण शुरू होने से पहले ही बाजार काफी अच्छे संकेत दे रहा था। यह सुबह करीब 300 अंक बढ़कर खुला था।
मंगलवार को 49 अंकों की तेजी से साथ बंद हुआ था बाजार
बजट से एक दिन पहले मंगलवार को सेंसेक्स शेयर बाजार 49 अंकों की तेजी के साथ 59,549 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी में 13 अंकों की तेजी देखी गई थी और यह 17,662 अंकों पर बंद हुआ था। बजट के दिन लोगों की नजर अडाणी समूह की कंपनियों पर है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह की कंपनियों को काफी घाटा हुआ है।