EPF अकाउंट में अपडेट करने चाहते हैं बैंक अकाउंट का विवरण? यह है आसान तरीका
अगर काम आप सार्वजनिक या निजी क्षेत्र की किसी कंपनी में काम कर रहे हैं तो संभवतः अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की सदस्यता जरूरी ली होगी। ऐसे में अगर आप EPF अकाउंट में बैंक अकाउंट जोड़ना या इसे अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। आप एक आसान प्रक्रिया के तहत अपने EPF अकाउंट में बैंक अकाउंट को अपडेट कर सकते हैं।
EPF अकाउंट में बैंक अकाउंट विवरण को कैसे अपडेट करें?
EPF अकाउंट में बैंक अकाउंट को अपडेट करने के लिए EPFO की वेबसाइट पर जाएं फिर अपना 'UAN नंबर' और 'पासवर्ड' दर्ज अकाउंट लॉगिन करें। अब 'मैनेज' टैब पर जाएं और ड्रॉप डाउन मेनू से 'KYC' विकल्प को चुनें। अपना बैंक चुनें और बैंक अकाउंट से जुड़े विवरण को दर्ज कर सेव पर टैप करें। इसके बाद आपकी कंपनी इस विवरण को वेरिफाई करेगी। वेरिफिकेशन के बाद आप PF का पैसा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकेंगे।
EPF पासबुक कैसे देखें?
EPF पासबुक देखने के लिए EPFO की वेबसाइट पर जाएं और 'सर्विसेज' टैब पर टैप करें। इसके बाद 'फॉर एम्प्लॉइज' विकल्प पर टैप करके मेंबर पासबुक पर टैप करें। अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज अकाउंट लॉगिन करें। अब आप स्क्रीन पर अपने EPF पासबुक को देख सकेंगे। अगर जरूरी हो तो आप ई-पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते हैं। ई-पासबुक डाउनलोड करने के लिए आपको वित्तीय वर्ष की जानकारी दर्ज कर डाउनलोड पर टैप करना होगा।