FTX धोखाधड़ी मामले में कंपनी की पूर्व सलाहकार कैरोलिन एलिसन को 2 साल की हुई जेल
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज FTX धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से जांच में घिरी हुई है। इस मामले में सुनवाई के दौरान अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश ने अब FTX के सह-संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड की पूर्व सलाहकार और पूर्व प्रेमिका कैरोलिन एलिसन को 2 साल की जेल की सजा सुनाई है। बता दें कि घोखाधड़ी के मामले को लेकर बैंकमैन-फ्राइड को पहले ही 25 साल के लिए संघीय जेल भेजा जा चुका है।
क्या है एलिसन पर आरोप?
अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) का आरोप है कि एलिसन FTX निवेशकों से महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने की योजना में सक्रिय भागीदार थीं। वह FTX की सहयोगी कंपनी अल्मेडा रिसर्च की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भी थीं। अभियोजकों ने कहा कि उन्होंने FTX ग्राहकों के फंड को अपने ग्राहकों से जोखिम छिपाने के लिए अल्मेडा की पुस्तकों में डायवर्ट किया। उन्होंने बैंकमैन-फ्राइड के खिलाफ गवाही दी, जिससे वह उसके आपराधिक धोखाधड़ी के मुकदमे में एक प्रमुख गवाह बन गई।
सजा पूरी होने के बाद एलिसन पर रखी जाएगी निगरानी
जेल की सजा पूरी होने के बाद एलिसन को 3 साल की निगरानी रिहाई में रखना होगा। निगरानी रिहाई एक ऐसी कानूनी प्रक्रिया है, जिसमें किसी दोषी व्यक्ति को जेल की सजा पूरी करने से पहले कुछ शर्तों के साथ रिहा कर दिया जाता है। एलिसन ने सजा से पहले एक बयान जारी किया, जिसमें उसने उन लोगों से अपने अपराधों के लिए माफी मांगी, जिन्हें उसने और उसकी पूर्व फर्म ने धोखा दिया था।
क्या है FTX धोखाधड़ी मामला?
इसी साल मार्च में बैंकमैन-फ्राइड को दिवालिया हो चुकी फर्म के ग्राहकों और निवेशकों को धोखा देने के लिए 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। बैंकमैन-फ्राइड पर आरोप लगा था कि उन्होंने झूठ बोलकर FTX से अरबों डॉलर चुरा लिए और उन्होंने इन पैसों से अपनी संपत्ति भी खरीदी, कुछ जगहों पर निवेश किया और राजनीतिक पार्टियों को चंदा भी दिया। यह मामला कुल 8 अरब डॉलर (लगभग 668 अरब रुपये) की धोखाधड़ी का है।