Page Loader
आज से UPI और बैंकिंग समेत इन नियमों में हुआ बदलाव
आज से बैंकिंग समेत इन नियमों में हुआ बदलाव (तस्वीर: पिक्साबे)

आज से UPI और बैंकिंग समेत इन नियमों में हुआ बदलाव

Apr 01, 2025
04:43 pm

क्या है खबर?

आज (1 अप्रैल) से कई नए वित्तीय नियम बदल गए हैं। UPI की सुरक्षा आज से और कड़ी हो गई है। अब निष्क्रिय मोबाइल नंबरों से भुगतान नहीं होगा। बैंक जैसे SBI, HDFC और UPI ऐप्स इन नंबरों को हटा देंगे। अगर आपका नंबर UPI से जुड़ा है, लेकिन आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो बैंक में अपडेट कराएं। SBI, PNB और केनरा बैंक ने न्यूनतम बैलेंस की सीमा तय कर दी है। कम बैलेंस पर अब दंड लगेगा।

आयकर 

आयकर और TDS में बदलाव

अब सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वेतनभोगी लोगों को 75,000 रुपये की मानक कटौती मिलेगी, जिससे 12.75 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त होगी। टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। TDS की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। इससे निवेशकों को फायदा होगा, क्योंकि TDS अब केवल 10,000 रुपये से अधिक के लाभ पर कटेगा।

टोल टैक्स

टोल टैक्स और GST में बदलाव

1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल दरें बढ़ गई हैं। लखनऊ, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और अन्य राजमार्गों पर कार, बस और ट्रक के टोल में 5 रुपये से 25 रुपये तक की वृद्धि हुई है। GST में मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को अब अनिवार्य कर दिया गया है। अब ई-वे बिल केवल 180 दिन से कम पुराने दस्तावेजों के आधार पर बनेगा। इससे कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी और धोखाधड़ी रुकेगी।

अन्य नियम

क्रेडिट कार्ड और LPG कीमतें

SBI और एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट के नियम बदले हैं। एयर इंडिया के विलय से विस्तारा क्रेडिट कार्ड के फायदे बदले गए हैं। LPG की कीमतों में भी बदलाव हुआ है। 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 41 रुपये कम हुए हैं। नई दिल्ली में आज से यह 1,762 रुपये,मुंबई में 1,713 रुपये और कोलकाता में 1,868 रुपये का हो गया है। इससे होटल और रेस्तरां को राहत मिलेगी।