गूगल पे और भीम में कैसे बदलें UPI पिन? यहां जानिए सबसे आसान तरीका
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का उपयोग करके आज के समय में कहीं भी भुगतान करना काफी आसान हो गया है। UPI से QR कोड या फोन नंबर से भुगतान करना काफी सरल है और यह UPI पिन से काफी सुरक्षित भी होता है। साइबर जालसाज UPI का दुरुपयोग करके भी लोगों से ठगी कर सकते हैं। ऐसे में इस तरह की ठगी का शिकार होने से बचने के लिए हमें समय-समय पर अपने UPI ID के पिन को बदलना चाहिए।
भीम ऐप में UPI पिन कैसे बदलें?
भीम ऐप से UPI पिन रिसेट करने के लिए मेनू पर जाकर 'बैंक अकाउंट' विकल्प चुनें और 'रीसेट UPI पिन' विकल्प पर टैप करें। इसके बाद नए UPI पिन को सेट करने के लिए अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और उसके समाप्ति तिथि को ध्यान से दर्ज करें। अब बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा। अंत में नया PIN पिन दर्ज करके प्रक्रिया को पूरा करने के लिए UPI पिन की पुष्टि करें।
गूगल पे में UPI पिन कैसे बदलें?
गूगल पे में UPI पिन बदलने के लिए ऐप ओपन करके ऊपरी दाएं कोने में मौजूद 'प्रोफाइल फोटो' पर टैप करें। अब बैंक अकाउंट विकल्प पर टैप करके उस बैंक अकाउंट को चुनें, जिससे संबंधित UPI पिन को आप बदलना चाहते हैं। इसके बाद '3 डॉट मेनू' पर टैप करके 'चेंज UPI पिन' विकल्प पर टैप करें। अब मौजूदा UPI पिन दर्ज करके 'कंटिन्यू' पर क्लिक करें और नया UPI पिन दर्ज करके आगे की प्रक्रिया पूरी करें।