LOADING...
विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से निकाले 30,000 करोड़ रुपए से ज्यादा, जानिए क्या है कारण 
विदेशी निवेशक शेयर बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से निकाले 30,000 करोड़ रुपए से ज्यादा, जानिए क्या है कारण 

Mar 16, 2025
02:49 pm

क्या है खबर?

वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने के कारण विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार से भरोसा उठ रहा है। यही कारण है कि वो भारतीय बाजार से लगातार इक्विटी की बिकवाली कर रहे हैं। मार्च के पहले पखवाड़े में विदेशी निवेशकों द्वारा शेयर बाजार से 30,000 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की गई। साल 2025 में उनके जरिए की गई यह निकासी सबसे बड़ी बिक्री मानी जा रही है। इससे पहले उन्होंने जनवरी और फरवरी में भी पैसा निकाला था।

कुल निकासी 

इस साल में अब तक कितना पैसा निकाला?

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने शेयरों से 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे। इस तरह 2025 में अब तक उन्होंने भारतीय शेयर बाजार से कुल 1.42 लाख करोड़ रुपये (16.5 अरब डॉलर) निकाल चुके हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने (13 मार्च तक) बाजार से 30,015 करोड़ रुपये निकाले हैं। कई वैश्विक और घरेलू कारकों से FPI काफी समय से लगातार बिकवाली कर रहे हैं।

कारण 

इस कारण हो रही बिकवाली 

जानकारों की मानें तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में अमेरिका की व्यापार नीतियों को लेकर, जो अनिश्चितता चल रही है, उससे वैश्विक स्तर पर जोखिम लेने की क्षमता प्रभावित हुई है। ऐसे में FPI भारत जैसे उभरते बाजारों को लेकर सतर्कता का रुख अपना रहे हैं। अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल और डॉलर की मजबूती अन्य कारण हैं। इसने अमेरिकी परिसंपत्तियों को और अधिक आकर्षक बना दिया है। साथ ही भारतीय रुपये में गिरावट ने इसे बढ़ा दिया है।