शेयर बाजार में आज भी गिरावट: 199 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी इतने पर हुआ बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (14 फरवरी) गिरावट दर्ज हुई है।
अंतिम कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 199 अंक की गिरावट के साथ 75,939.21 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 134 अंक फिसलकर 22,897.30 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 329 अंक की गिरावट के साथ 13,927.35 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज श्री सीमेंट्स, जुबिलेंट फूड और ब्रिटानिया ने क्रमशः 1.17 फीसदी, 1.09 फीसदी और 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। ICICI बैंक और नेस्ले के शेयरों में भी क्रमशः 0.90 फीसदी और 0.84 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
दीपक नाइट्रेट, लौरस लैब्स, मणप्पुरम फाइनेंस, कल्याण ज्वेलर्स और JSW एनर्जी क्रमशः 15.09 फीसदी, 9.12 फीसदी, 8.20 फीसदी, 7.23 फीसदी और 6.53 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
आज क्यों दर्ज हुई शेयर बाजार में गिरावट?
आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण व्यापारिक अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की बिकवाली है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से निवेशकों में असमंजस बढ़ा। विदेशी निवेशकों (FPI) ने अब तक इस महीने 19,077 करोड़ रुपये निकाले हैं।
इसके अलावा, नैटको फार्मा, सेनको गोल्ड और दीपक नाइट्रेट जैसी कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की। निफ्टी का 23,000 स्तर टूटने से बाजार पर और दबाव बढ़ सकता है।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 86,089 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह सस्ता होकर 97,494 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और FTSE गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में बढ़त दर्ज हुई है।