क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, जिसमें बिना गारंटी के मिल रहा लोन?
क्या है खबर?
देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से एक है 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना'।
इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मदद की जा रही है, ताकि वह भी आत्मनिर्भर हो सकें।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार बिना गारंटी के लोगों को लोन दे रही है।
आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है।
जानकारी
क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना?
कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन की वजह से रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) का जीवन व्यापन करना बहुत मुश्किल हो गया था, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी।
इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी के 10,000 रुपये तक का लोन उपलब्ध कराना है, ताकि वह भी अपना भरण-पोषण कर सकें।
1 जून, 2020 को इस योजना की शुरूआत हुई थी, जिसकी देखरेख योजना आवास और शहरी मंत्रालय करता है।
पात्रता
इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के लाभार्थी वही लोग होंगे, जो 24 मार्च, 2020 से पहले स्ट्रीट वेंडर्स थे।
खोखा चलाने वाले छोटे व्यवसायी
ब्रेड पकोड़ा, चाऊमिन, अंडे बेचने वाले
छोटे कारीगर
नाई की दुकान चलाने वाले
जूता पॉलिश करने वाले
पान-मसाला बेचने वाले
सड़क के किनारे फल बेचने वाले
कपड़े प्रेस करने वाले धोबी
चाय का ठेला लगाने वाला
गली-गली कपड़े बेचने वाला
अगर आप भी यह काम पहले करते थे, तो आपको 10,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा।
डेडलाइन
मार्च 2022 तक ही कर सकते हैं आवेदन
अगर आपका काम लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुआ है, तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ केवल मार्च 2022 तक ही ले पाएंगे।
इस योजना के तहत 10,000 रुपये का लोन मिलता है, जिसे एक साल में किस्त के रूप में जमा करना होता है। खास बात यह है कि इस योजना पर ब्याज नहीं लिया जाता।
अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है, तो जल्द ही आवेदन कर दें।
आवेदन
योजना के लिए इस तरह करें आवेदन
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए आप नजदीकी सरकारी बैंक में संपर्क कर सकते हैं।
जहां पर आपको बैंक की तरफ से एक फॉर्म दिया जाएगा।
इस फॉर्म को भरने के दौरान अपना बैंक अकाउंट नंबर सही से भरें, क्योंकि योजना के तहत पैसा आपके अकाउंट में ही आएगा।
आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ इस फॉर्म को बैंक में ही जमा कर दें।
कम से कम से तीन महीने में आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत अबतक 3,095 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं, वहीं 13 दिसंबर, 2021 तक 30.75 लाख लोगों को इस योजना के तहत लोन उपलब्ध कराया गया है।