अमेजन फिनटेक कंपनी एक्सियो का अधिग्रहण को तैयार, जानिए किस बात का इंतजार
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन डिजिटल लोन देने वाली फर्म एक्सियो (पहले कैपिटल फ्लोट) का अधिग्रहण करने को तैयार है। दिसंबर, 2024 में इस सौदे को अंतिम रूप दिया गया था और अब नियामक मंजूरी का इंतजार है।
इस प्रस्तावित अधिग्रहण का लक्ष्य देशभर में ग्राहकों को सुलभ और किफायती लोन प्रदान करने पर केंद्रित एक सफल 6-वर्षीय व्यवसाय और इक्विटी साझेदारी बनाना है।
बता दें, अमेजन पहले से ही NBFC कैपफ्लोट फाइनेंशियल सर्विसेज के ब्रांड एक्सियो में एक निवेशक है।
बयान
अधिग्रहण को लेकर एक्सियो ने क्या कहा?
एक्सियो के संस्थापकों ने कंपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा, "दिसंबर में उचित परिश्रम के सफल समापन के बाद, हमने एक्सियो के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए अमेजन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।"
इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि लेनदेन अब आवश्यक नियामक अनुमोदन का इंतजार करेगा।
सूत्रों के अनुसार, इस सौदे का मूल्य कथित तौर पर 200 करोड़ डॉलर से कम था। बता दें, वर्तमान में ऋण देने वाले प्लेटफॉर्म में अमेजन की हिस्सेदारी लगभग 8 फीसदी है।
शुरुआत
एक्सियो की कब हुई थी स्थापना?
एक्सियो की शुरुआत 2013 में हुई थी, जिसे पहले कैपिटल फ्लोट के नाम से जाना जाता था और इसके प्रबंधन के तहत 2,200 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
इसका सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 3 फीसदी है और इसके संस्थापकों में शशांक ऋष्यश्रृंग और गौरव हिंदुजा शामिल हैं।
अगस्त, 2024 में एक्सियो ने अमेजन संभव वेंचर फंड से 2 करोड़ डॉलर जुटाए। इसके अलावा निवेशकों में लाइटरॉक, सिकोइया कैपिटल इंडिया, रिबिट कैपिटल, क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स, पीक XV और एलिवेशन कैपिटल शामिल हैं।