अमेजन ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म MX प्लेयर को खरीदा, 2 साल से चल रही थी बातचीत
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने भारतीय वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस MX प्लेयर को खरीद लिया है। अमेजन ने स्थानीय मीडिया पावरहाउस टाइम्स इंटरनेट से भारतीय MX प्लेयर का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार (5 जून) शाम को दोनों कंपनियों ने सौदे के लिए एक निश्चित समझौता किया। हालांकि, दोनों ही कंपनियों ने अभी तक सौदे पर सार्वजनिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं दी है।
अमेजन खरीद रही कुछ संपत्तियां
टाइम्स इंटरनेट और उसका सहयोगी टाइम्स ग्रुप पिछले 2 वर्षों में अपनी कई डिजिटल संपत्तियों को बेचने की कोशिश कर रहा है। अमेजन MX प्लेयर की कुछ संपत्तियां खरीद रही है, लेकिन पूरी कंपनी नहीं। यह सौदा दोनों फर्मों के बीच लगभग 2 साल के विचार-विमर्श के बाद हुआ है। सौदे में MX प्लेयर की कीमत 10 करोड़ डॉलर (लगभग 835 करोड़ रुपये) लगाई गई है। बता दें कि MX प्लेयर भारत में एक लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है।
यूजर्स के बीच पहुंच बढ़ाना चाहती है अमेजन
अमेजन शहरों और कस्बों के बीच अपनी स्ट्रीमिंग सेवा को और अधिक लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रही है। इस सौदे के तहत अमेजन को MX प्लेयर में एक ऐसा भागीदार मिलेगा, जो छोटे भारतीय शहरों और कस्बों में दर्शकों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को अधिक लोकप्रिय और भरोसेमंद बनाने में भी मदद कर सकता है। अमेजन के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि वह MX प्लेयर की कुछ संपत्तियां खरीदने के लिए सहमत हो गया है।