Page Loader
एयरटेल ने 30 करोड़ ग्राहकों को भेजे ईमेल, साइबर अपराध के प्रति किया आगाह
एयरटेल ने पिछले दिनों स्पैम डिटेक्शन टूल लॉन्च किया है (तस्वीर: एक्स/@assetyogi)

एयरटेल ने 30 करोड़ ग्राहकों को भेजे ईमेल, साइबर अपराध के प्रति किया आगाह

Oct 02, 2024
12:44 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने पिछले दिनों अपने नेटवर्क पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्पैम डिटेक्शन टूल लॉन्च किया था। यह टूल वास्तविक समय में इनकमिंग कॉल और SMS का विश्लेषण करेगी, जिससे यूजर्स को संभावित स्पैम के प्रति सचेत किया जा सकेगा। पिछले एक सप्ताह के भीतर एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) गोपाल विट्टल ने 30 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को एक ईमेल भेजकर बढ़ते साइबर अपराध के बारे में आगाह करते हुए टूल की जानकारी दी है।

चेताया

ईमेल में बताया टूल कैसे करेगा काम?

कंपनी प्रमुख की ओर से भेजे गए ईमेल में बताया है कि नई तकनीक कैसे काम करती है और ग्राहकों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। साथ ही लिखा है कि इस टूल के लिए कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना है। एयरटेल के मुताबिक, यह टूल विभिन्न संकेतकों के आधार पर स्पैमर्स की पहचान कर सकता है और रोजाना 150 करोड़ से अधिक मैसेज और 250 करोड़ कॉल्स को डिटेक्ट करेगा।

व्हाट्सऐप 

व्हाट्सऐप जैसे ऐप में नहीं करेगा काम

कंपनी के CEO गोपाल विट्टल ने बताया कि यह तकनीक ऑटोमैटिक रूप से कॉल को ब्लॉक नहीं करेगी, लेकिन यह यूजर को सचेत कर निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाएगी। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया है कि कभी-कभी यह टूल वास्तविक कॉल को गलती से स्पैम के रूप में चिह्नित कर सकता है। यह व्हाट्सऐप जैसे ओवर-द-टॉप (OTT) ऐप्स के माध्यम से प्राप्त स्पैम कॉल को डिटेक्ट करने में सक्षम नहीं है।