एयरटेल, जियो और Vi के इंटरनेशनल प्रीपेड रोमिंग प्लांस, पाएं अनलिमिटेड कॉल
भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने यूजर्स के लिए कई इंटरनेशनल प्रीपेड रोमिंग प्लांस पेश करती हैं। एयरटेल 755 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1GB इंटरनेट डाटा 5 दिनों की वैलिडिटी के साथ देती है। 899 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 20 SMS, 1GB डाटा और 100 कॉलिंग मिनट 10 दिनों के लिए मिलते हैं। 2,998 रुपये के प्लान में 30 दिनों के लिए 5GB डाटा, 20 SMS और 200 कॉलिंग मिनट का लाभ मिलता है।
रिलायंस जियो के प्लांस
रिलायंस जियो 575 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 250MB डाटा प्रदान करती है। 2,875 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 250GB डाटा का लाभ 7 दिनों के लिए मिलता है। अपने 5,751 रुपये के रिचार्ज प्लान में कंपनी यूजर्स को 30 दिनों के लिए 5G डाटा, 1,500 SMS अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल और 1,500 आउटगोइंग कॉलिंग मिनट का लाभ देती है।
Vi के प्लांस
Vi के 695 रुपये वाले इंटरनेशनल प्रीपेड रोमिंग रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1GB इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल और 120 आउटगोइंग कॉलिंग मिनट का लाभ 1 दिन के लिए मिलता है। 3,459 रुपये के प्लान में कंपनी 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ 7GB इंटरनेट डाटा, 120 आउटगोइंग कॉलिंग मिनट और अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल का लाभ देती है। लिमिट खत्म होने पर 3 रुपये कॉल प्रति मिनट और 1 रुपये प्रति MB डाटा के लिए चार्ज लगेगा।