
जियो की 5G सेवा देश के 6,024 शहरों और कस्बों है उपलब्ध, एयरटेल काफी पीछे
क्या है खबर?
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल देश में तेजी से अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं।
जियो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 6,024 शहरों और कस्बों में अपनी ट्रू 5G सेवा शुरू कर चुकी है।
5G कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए जियो देश में एक लाख से अधिक बेस ट्रांसीवर स्टेशन भी इंस्टॉल कर चुकी है।
एयरटेल
एयरटेल अपने लक्ष्य से है दूर
भारती एयरटेल ने जून, 2023 तक देश के 4,000 शहरों और कस्बों में 5G सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा था।
हालांकि, कंपनी अपने लक्ष्य फिलहाल पीछे है और अब तक वह देश के 3,500 शहरों और कस्बों में ही 5G सेवा शुरू कर पाई है।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर, 2022 को देश में 5G कनेक्टिविटी को लॉन्च किया था। जियो और एयरटेल 2024 तक देश के सभी शहरों में 5G सेवा शुरू करना चाहती हैं।