
सेकंड हैंड बजाज एवेंजर 220 लेने से पहले जान लें इसके फायदे और नुक्सान
क्या है खबर?
बजाज एवेंजर 220 कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे दमदार बाइक है। इस बाइक को इतना पसंद किया जाता है कि बिक्री के मामले में यह हर साल बेहतर प्रदर्शन करती है।
एवेंजर 220 लगभग 10 सालों से बिक्री के लिए उपलब्ध है और कम कीमत पर यह एक एंट्री-लेवल क्रूजर बाइक है।
यदि आप भी नई या पुरानी एवेंजर 220 की तलाश में हैं तो हम आपके लिए इस बाइक के फायदे और नुकसान बताने जा रहे हैं।
फायदा #1
शानदार डिजाइन के साथ-साथ आरामदायक है यह बाइक
बजाज एवेंजर शानदार दिखती है और इसके बेहतरीन डिजाइन की वजह से लोग आज भी इसके दिवाने है।
इस बाइक का लुक पुराने रेट्रो बाइक के लुक से प्रेरित है और इस वजह से यह बाइक काफी मशहूर है।
लो-बीम फ्रेम पर बने होने के कारण इस बाइक का हाइट काफी कम है और इस वजह से छोटे कद वाले भी इस बाइक को बेहद आराम से चला सकते हैं।
फायदा #2
लो मैंटेनैंस है ये बाइक
एवेंजर 220 एक क्रूजिंग बाइक है, लेकिन पारंपरिक क्रूजर की तुलना में यह हल्की है और इस वजह से टूरिंग करने वालों की भी पसंद बन गयी है।
दूसरी सबसे बेहतरीन बात यह है कि बजाज एवेंजर 220 की मैंटेनैंस काफी हद तक सस्ती है और इसके पुर्जे बेहद आसानी से मिल जाते हैं।
आपको बता दें कि इस बाइक को आप किसी भी अच्छे मेकेनिक से सर्विस करवा सकते हैं।
नुकसान #1
आराम के मामले में कुछ खास नहीं है यह बाइक
बाइक खरीद चुके ग्राहकों के अनुसार बजाज एवेंजर 220 में एक समय के बाद काफी परेशानियां आने लगती हैं और जैसे-जैसे बाइक पुरानी होती जाती है, इसके एग्जॉस्ट सिस्टम और क्रोम बिट्स के आसपास जंग लगने की समस्याएं सामने आने लगती है।
एवेंजर 220 की पिलियन सीट ज्यादा आरामदायक नहीं है, कम सीट हाइट और आगे की ओर लगे फुटपेग्स की वजह से पीछे बैठने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नुकसान #2
ग्राउंड क्लीयरेंस भी है कम
कंपनी ने बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम को कभी अपडेट नहीं किया है। साथ ही बजाज ने कभी भी बाइक में रियर डिस्क ब्रेक प्रदान नहीं किया।
कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जबकि रियर में ड्रम ब्रेक सेट उपलब्ध है, वहीं इस बाइक में ABS भी नहीं दिया गया है।
हाइट कम होने के कारण बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी कम है और इस वजह से यह बाइक खराब रास्तों पर बेहतर प्रदर्शन नहीं करती।
जानकारी
माइलेज में आती है कमी
एक समय के बाद बाइक का माइलेज तेजी से घटने लगता है। कंपनी के अनुसार बाइक 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है लेकिन 7 से 8 महीनों के बाद यह माइलेज घटकर 20 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है।