TVS अपाचे 200 की तुलना में कितनी दमदार है बजाज पल्सर 250?
बजाज पल्सर 250 बाइक आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है। इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था। बजाज प्लसर 250 को दो वेरिएंट्स N250 और F250 के विकल्प में लॉन्च किया गया है। लोगों का मानना है कि बजाज की यह बाइक TVS अपाचे 200 4V को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। जानते हैं इन दोनों दमदार बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में, ताकि आप खुद तय कर सके कौन सी बाइक है वैल्यू फॉर मनी।
TVS अपाचे 200 4V
डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ स्पोर्टी डिजाइन में बनाया गया है और इस बाइक को जबरदस्त डिमांड मिल रहा है। बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलैंप LED टेललाइट भी उपलब्ध हैं। TVS अपाचे RTR 200 4V की लम्बाई 2,050mm, चौड़ाई 790mm और ऊंचाई 1,075mm है। बाइक का व्हीलबेस 1,353mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है, इस बाइक का वजन लगभग 153 किलोग्राम है।
अपाचे RTR 200 4V के फीचर्स
RTR 200 4V का 197.75cc का इंजन 20.21bhp की पावर के साथ 16.8Nm का टॉर्क देता है और पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। अपाचे RTR 200 4V को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में लगभग 12 सेकंड का समय लगता है। बाइक में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
बजाज पल्सर 250
बजाज पल्सर 250 बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, नया फ्रंट काउल, LED प्रोजेक्टेड हेडलैंप, LED DRLs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स को पैक किया गया है। बाइक में पिलर ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्टब्बी एग्जॉस्ट को भी शामिल किया गया है और बाइक रेंज इंडिकेटर और गियर-पोजिशन इंडिकेटर और सिंगल चैनल ABS के साथ लॉन्च हुई है
बजाज पल्सर 250 के फीचर्स
पल्सर 250 में BS6 मानक वाला 248.7cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन मौजूद है, जो 24.5PS की पावर और 21.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आया है और इसे टैबुलर फ्रेम पर बनाया गया है। वहीं, बाइक को क्वाटर लीटर के सेमी-फेयर्ड वर्जन में पेश किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक 185 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
क्या है इन दोनों बाइक्स की कीमत?
भारत में 2021 बजाज पल्सर N250 की कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, वहीं पल्सर F250 की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। अपाचे RTR 200 4V की शुरुआती कीमत 1.28 लाख रुपये है।