अक्टूबर में कैसी रही बजाज के दोपहिया वाहनों की बिक्री?
बजाज मोटर्स ने अक्टूबर महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी के लिए पिछला महीना कुछ खास नहीं रहा और कंपनी को अपने दोपहिया वाहनों की बिक्री में अक्टूबर, 2020 की तुलना में 26 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। साल-दर-साल बिक्री में गिरावट चिंता का विषय हो सकता है, हालांकि बजाज ने पिछले महीने अपनी बहुप्रतीक्षित 2021 पल्सर बाइक को लॉन्च किया है और इससे कंपनी को सेल में सुधार की उम्मीद है।
पिछले साल की तुलना में कैसी रही अक्टूबर की बिक्री
रिपोर्ट के अनुसार, बजाज ऑटो ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 1,98,738 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की, वहीं अक्टूबर, 2020 में कंपनी ने कुल 2,68,631 यूनिट्स बेची थीं। कंपनी के एक्सपोर्ट यूनिट में भी पांच प्रतिशत की गिरावट देखी गई। पिछले महीने कंपनी ने 1,92,565 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था, वहीं पिछले साल ये आंकड़ा 201,,659 यूनिट्स था।
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में हुई वृद्धि
बजाज के लिए एक अच्छी खबर भी है और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में काफी वृद्धि देखी गई है। पिछले महीने बजाज ने 19,827 यूनिट्स की बिक्री की जो अक्टूबर, 2020 की तुलना में 58% अधिक है।
सितंबर में भी कम बिके थे बजाज के दोपहिया वाहन
अगर पिछले साल सितंबर की बात करें तो बजाज ने दोपहिया वाहनों की लगभग 4.04 लाख यूनिट्स बेची थीं जो इस साल सितंबर महीने में घटकर 3.61 लाख यूनिट्स हो गईं। इस तरह इस साल सितंबर में बजाज के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत की कमी आई। दोपहिया सेगमेंट की घरेलू बिक्री में बजाज ने इस साल सितंबर में 1,73,945 यूनिट्स बेचीं, वहीं 1,87,091 यूनिट्स का निर्यात किया गया।
मासिक आधार पर भी हुई गिरावट
बजाज को मासिक आधार पर भी नुकसान का सामना करना पड़ा है। सितंबर के महीने में बजाज ने कुल 3.61 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं अक्टूबर में यह आंकड़ा घटकर 3.92 लाख यूनिट्स रह गया।
पल्सर 250 से है कंपनी को सेल्स में वृद्धि की उम्मीद
बजाज पल्सर 250 बाइक आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है और इससे बजाज की सेल में काफी वृद्धि आएगी। ऑल LED सेटअप और डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स के साथ बजाज प्लसर 250 N250 और F250 विकल्पों में पेश की गई है। इसके साथ ही इसमें रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे कलर का ऑप्शन भी है। 2021 बजाज पल्सर N250 की कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, वहीं पल्सर F250 की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।