ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पा चुकी हैं भारत में उपलब्ध ये गाड़ियां
देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोग सुरक्षित गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए कार निर्माताओं ने कार के सेफ्टी फीचर्स की ओर अपना पूरा ध्यान लगा दिया है। वर्तमान में भारतीय बाजार में कई गाड़ियां उपलब्ध हैं लेकिन इनमें से कुछ ही गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं भारत में उपलब्ध उन गाड़ियों के बारे में जिन्हे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार NCAP रेटिंग मिली है।
क्या होता है NCAP क्रैश टेस्ट?
कम वाहन सुरक्षा मानकों वाली कारों से सड़क दुर्घटना का ज्यादा खतरा बना रहता है, इसलिए सभी नई कारों को सुरक्षा के न्यूनतम मानक को पूरा करना होता है। इसके लिए न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (NCAP) स्थापित किए गए हैं ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा देखा जा सके कि ये कारें दुनियाभर में अप्रूव्ड सेफ्टी स्टैंडर्ड टेस्ट में पास कर पाती हैं या नहीं। इसमें ग्लोबल NCAP, यूरो NCAP और ASEAN NCAP जैसी कई टेस्ट एजेंसियां शामिल हैं।
टाटा पंच
टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.45 अंक मिले हैं, जो कि भारत में किसी भी कार द्वारा हासिल किया गया सबसे अधिक स्कोर है। वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 40.89 अंक मिला है, जिससे इस कैटेगरी में इसे चार स्टार स्कोर मिला है। यात्री सुरक्षा के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ABS के साथ EBD और पार्किंग सेंसर हैं।
महिंद्रा XUV700
महिंद्रा XUV700 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.03 अंक मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 41.66 अंक हासिल किये हैं, जिससे इस कैटेगरी में इसे चार स्टार स्कोर मिला है। गौरतलब है कि ग्लोबल NCAP द्वारा परीक्षण किए गए मॉडल में डबल एयरबैग, ABS और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज सहित सबसे बुनियादी सुरक्षा विशेषताएं थीं, जिसकी वजह से इसे पांच स्टार मिले हैं।
टाटा अल्ट्रोज
अल्ट्रोज ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 अंक हासिल किए हैं और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के मामले में अल्ट्रोज ने 49 में से 29 अंकों के साथ 3-स्टार हासिल किए। इस तरह टाटा अल्ट्रोज ग्लोबल NCAP टेस्टिंग के आधार पर हैचबैक सेगमेंट में यह देश की सबसे सुरक्षित कार है। इसमें सुरक्षा के लिए दो एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 भारत में उपलब्ध दूसरी सबसे सुरक्षित कार है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कार को कुल 16.42 अंक मिले हैं। भारत में यह दो इंजनों के विकल्प में उपलब्ध है। पहला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन जो 108.62bhp की पावर और 200Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 115.05bhp की पावर और 300Nm का टार्क जनरेट करता है।
टाटा नेक्सन
बता दें कि टाटा नेक्सॉन ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली पहली मेड-इन-इंडिया कार है। धीरे-धीरे यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक बन गई। कंपनी ने इस कार को दो इंजन के विकल्प के साथ उतारा है। पहला इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 118bhp की पावर और 170Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है।