भारत में लॉन्च हुई 2021 टाटा अल्ट्रोज i टर्बो, सेफ्टी रेटिंग में मिले हैं पांच स्टार
टाटा ने भारत में अपनी हैचबैक कार 2021 अल्ट्रोज i टर्बो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस महीने की शुरूआत में ही इस कार से पर्दा उठा दिया था। तब से ही भारतीय ग्राहक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने इसे आठ लाख रुपये में भी कम की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके फीचर्स के बारे नीचे पढ़ सकते हैं।
कई लाइटिंग फीचर्स से लैस है कार
टाटा ने इस कार को स्पोर्टी लुक दिया है। इसमें ढलान वाली छत, नैरो ग्रिल, मस्कुलर बोनट और एक बड़ा एयर बेंट दिया गया है। लाइटिंग के लिए भी इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED डे टाइमन रनिंग लाइट्स (DRLs) और रैप अराउंड टेललैंप्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही टाटा अल्ट्रोज i टर्बो ब्लैक आउट बी पिलर्स, पावर एडजस्टेबल ORVM और 16 इंच के एलॉय व्हील से लैस है। इसका व्हीलबेस 2,501mm और इसका बूट स्पेस 345 लीटर है।
केबिन में दी गई पांच सीटें
2021 टाटा अल्ट्रोज i टर्बो के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके साथ ही इसका केबिन पावर विंडोज और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल से लैस है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कार प्ले और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगाया गया है। सुरक्षा के लिए इस हैचबैक कार में रियर व्यू कैमरा, 'फॉलो मी होम' हेडलैंप और कई एयरबैग दिए गए हैं।
सेफ्टी रेटिंग में मिले हैं पांच स्टार
इस नई कार को ग्लोबल NCAP में पांच स्टार रेटिंग दी गई है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 108bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 140Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इसके साथ ही इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के लिए आया है। कंपनी का दावा है कि यह 11.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो कंपनी ने 2021 टाटा अल्ट्रोज i टर्बो को 7.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 8.85 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की है।