रेनो डस्टर ने पेटेंट कराया नया मॉडल, जल्द आ सकती है भारत

भारतीय बाजारों में कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए ऑटो कंपनी रेनो ने डेसिया डस्टर के डिजाइन को पेटेंट कराया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेनो इस पर काम कर रही है और बहुत जल्द अपने इस नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका डिजाइन मौजूदा डेसिया डस्टर और बिगस्टर से प्रेरित हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू जेनरेशन डस्टर अगले साल भारत में आ सकती है।
2022 में रेनॉल्ट डस्टर को CMF-बी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसे रेनो-निसान एलायंस के तहत डिजाइन और विकसित किया गया है। माना जा रहा है है कि, SUV को एक नई ग्रिल, LED हेडलैम्प और नई टेललाइट्स के साथ एक नए डिजाइन में पेश किया जाएगा। साथ ही, SUV में रूफ रेल्स और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और ब्लैक-आउट बी-पिलर्स भी होंगें। अगर टायर्स की बात की जाए तो इसमें डिजाइनर अलॉय व्हील्स होंगे।
उम्मीद की जा रही कि नए मॉडल में एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफायर जैसे नए फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही इसमे हवादार फ्रंट सीटों के साथ एक विशाल 5 सीटर केबिन और पावर स्टीयरिंग व्हील भी होगा। सुरक्षा की अगर बात की जाए तो कई सेफ्टी एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा भी इसमे शामिल होना चाहिए।
माना जा रहा है कि नई रेनो डस्टर मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ ही मार्केट में आएगी। 1.5 लीटर इंजन वाली डस्टर 104.5 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है और यह केवल पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 154 bhp की पावर जनरेट कर सकता है। यह पावरट्रेन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक्स-ट्रॉनिक CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है।
भारत में 2022 रेनॉल्ट डस्टर की कीमत का निर्धारण अभी नहीं किया गया है। अनुमान है कि इसका खुलासा लॉन्च इवेंट के समय ही किया जाएगा। हालांकि, यह अभी इसके एक्स-शोरूम प्राइस 9.73 लाख रुपये से शुरू है। गौरतलब है कि 2017 से ही सेकंड जेनरेशन डस्टर वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए है और अब यह तीसरी पीढ़ी का मॉडल होगा जो भारत में अपना रास्ता बनाएगा। इसलिए इसे कुछ प्रीमियम फीचर्स के साथ जारी किया जा सकता है।