त्योहारों के मौसम में होंडा दे रही है अपनी इन गाड़ियों पर बम्पर छूट
होंडा मोटर्स ने इस बार अपने ग्राहकों के दशहरा और दिवाली को और खास बनाने के लिए 'ग्रेट होंडा फेस्ट' बिक्री की घोषणा की है। ग्राहकों को राहत देने के लिए होंडा अपने डीलरशिप पर उपलब्ध चुनिंदा गाड़ियों पर 53,000 तक के ऑफर प्रदान कर रही है। ऑटोमेकर ने अपनी अमेज, जैज, WRV-V और सिटी जैसी गाड़ियों पर यह ऑफर प्रदान कर रही है। आइये जानते हैं किस कार पर कितना लाभ दिया जा रहा है।
होंडा अमेज: कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू
होंडा अमेज को 18,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित 50,000 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें स्लोपिंग रूफ, क्रोम ग्रिल, ऑल-LED लाइटिंग और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में 5-सीटर केबिन मिलता है। फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को इसमें डुअल एयरबैग और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है। कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन (79hp/160Nm) और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (88.5hp/110Nm) का विकल्प भी मिलता है।
होंडा जैज: कीमत 7.65 लाख रुपये से शुरू
होंडा जैज पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस सहित 46,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें कॉम्पैक्ट लुक मिलता है। कार में इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार के केबिन में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रैश सेंसर और 7.0-इंच का टचस्क्रीन भी उपलब्ध है। वाहन में 1.2-लीटर पेट्रोल उपलब्ध है जो 88.5hp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा WR-V: कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू
होंडा WR-V SUV पर 40,150 रुपये तक का लाभ दे रही है। इस कार पर कंपनी अपने ग्राहकों को 10,000 रुपये की एक्सेसरीज और 4,000 रुपये तक की कॉरपोरेट छूट भी प्रदान कर रही है। कार के डिजाइन की बात करे तो इसमें क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, LED हेडलाइट्स, रूफ रेल और 16 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। कार 1.5-लीटर डीजल इंजन (97.8hp/200Nm) और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (88.5hp/110Nm) के साथ उपलब्ध है।
होंडा सिटी: कीमत 11.16 लाख रुपये से शुरू
होंडा के चौथी और पांचवीं जनरेशन की सिटी मॉडल कार को 53,500 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। होंडा सिटी को बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, तराशा हुआ हुड, एयर डैम और DRL (डे टाइम रनिंग लाइट) के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। इसमें स्लोपिंग रूफ, LED हेडलाइट्स, क्रोमेड ग्रिल और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।