दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई मारुति एस क्रॉस सिग्मा प्लस, जानिये कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
मारुति ने अपनी नई कार एस क्रॉस सिग्मा प्लस को देश में लॉन्च कर दिया है।
यह एक मिड रेंज कार है। भारत में मारुति सुजुकी एस क्रॉस सिग्मा प्लस की कीमत 8.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।
अगर आप शानदार फीचर्स से लैस मारुति की इस कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसके बारे में नीचे से विस्तार से जान सकते हैं।
जानकारी
रेन सेंसिंग वाइपर सहित दिए गए कई फीचर्स
सामने की तरफ इस कार में क्रोम ग्रिल लगाया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।
इस कार में 2600mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल के साथ व्हील कवर्स भी दिए गए हैं।
मारुति की इस नई कार में रेन सेंसिंग वाइपर के साथ-साथ पावर विंडोज भी दी गई हैं।
इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर भी दिए गए हैं।
केबिन
पांच लोगों के बैठने के दी गई जगह
इस कार के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी है। साथ ही पांचो सीटें एडजस्टेबल हैं और उनके साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री लगी हुई हैं।
इतना ही नहीं कार में पावर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
इस कार में एक पायनियर ऑडियो सिस्टम, फुल व्हील कवर, फ्रंट फॉग लैंप और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा भी लगाया गया है।
इंजन
इंजन है काफी दमदार
इंजन की बात करें तो इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1462cc का K15B स्मार्ट हाइब्रिड इंजन लगा है और यह 18.55kmpl का माइलेज देता है।
इस कार में पांच गियर बॉक्स और 2WD सिस्टम दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 6000rpm पर 103.26bhp की अधिकतम पॉवर और 138nm का टॉर्क जनरेट करता है।
सुरक्षा
सुरक्षा के लिए दिए गए कई एयरबैग्स
सुरक्षा के नजरिए से भी एस क्रॉस अच्छी कार है। इसमें पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम दिया गया है।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एस क्रॉस सिग्मा प्लस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं।
वहीं इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।