भारत में नए अवतार में लॉन्च रेनो ट्राइबर, 5.5 लाख रुपये से कम है शुरुआती कीमत
फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो का लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल (MPV) ट्राइबर का 2021 मॉडल भारत में धमाल मचाने के लिए आ गया है। इस नए मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। इसके कलर और लुक से लेकर इसके फीचर्स तक कई चीजों में बदलाव हुए हैं। कंपनी ने इसे नए अवतार में लॉन्च किया है। काफी लंबे समय से इसका इंतजार हो जा रहा था। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
बाहर से दिखने में ऐसी है कार
2021 रेनो ट्राइबर को बेहद शानदार लुक दिया गया है। इस कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल के साथ डुअल हॉर्न सेटअप और स्वेप्ट बैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। इस नए मॉडल में ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) के साथ LED टर्न इंडिकेटर्स और मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। कंपनी ने इसे ब्लू, व्हाइट, सिल्वर, मस्टर्ड और सेडर ब्राउन कलर ऑप्शन्स में उतारा है। ये सभी कलर डुअल टोन में मौजूद हैं।
कैसा है केबिन?
रेनो ट्राइबर के इस नए वेरिएंट में रियर एयर कंडीशनर वेंट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ एक बड़ा और अधिक स्पेस वाला केबिन दिया गया है। इसके साथ ही केबिन में माउंटेड कंट्रोल्स के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इतना ही नहीं, इस कार के केबिन में ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगाया गया है।
दमदार इंजन से लैस है कार
2021 रेनो ट्राइबर में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह कार को 71bhp की पावर और 96Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही यह पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। जानकारी के मुताबिक, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह कार 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 18.29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
क्या है कीमत?
इस मॉडल में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसमें कई एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और एक रियर व्यू कैमरा उपलब्ध है। फीचर्स और लुक के बाद अगर हम कीमत पर ध्यान दें तो कंपनी ने इसे किफायती दाम में उतारा है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.3 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 7.82 लाख रुपये है। इसका मुकाबला डैटसन गो प्लस आदि से है।