अच्छे मैकेनिक से ही ठीक कराएं कार, ऐसे करें उसकी खूबियों की पहचान
कार की खराबियों को ठीक करने के लिए लोग उसे मैकेनिक के पास ले जाते हैं। हालांकि, सिर्फ इससे ही कमियां ठीक हो जाएंगी इसकी कोई गारंटी नहीं होती क्योंकि कमियों को पकड़ना और उन्हें ठीक करना हर मैकेनिक की बस की बात नहीं होती है। यहां तक कुछ तो छोटी-सी कमी को बड़ा भी बना देते है, इसलिए लोग अच्छे मैकेनिक की तलाश करते हैं। अच्छे मैकेनिक की पहचान करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।
सही सवाल पूछना है जरूरी
बहुत से लोग बिना कुछ पता किए ही किसी भी मैकेनिक को अपनी कार ठीक करने के लिए दे आते हैं। ऐसा करने से पहले आपको उससे कुछ सवाल पूछने चाहिए। उससे पूछना चाहिए कि क्या वह किसी भी पार्ट्स को ठीक करने या बदलने के बाद उसकी कोई गारंटी या वारंटी देगा? साथ ही यह भी पूछना चाहिए कि उसने कोई डिप्लोमा कोर्स आदि किया है या उसके पास इसके लिए कोई सर्टिफिकेट है?
पार्ट्स आदि के बारे में लें जानकारी
मैकेनिक से पहले ही पूछ लें कि वह आपकी कार को ठीक करने के कितने पैसे लेगा। इसके साथ ही अगर वह कार के किसी पार्ट्स को बदलने के लिए कहे तो उससे पहले ही पूछ लें कि वह किस कंपनी के पार्ट्स का उपयोग करेगा। एक अच्छा मैकेनिक हमेशा अच्छी कंपनी के पार्ट्स के बारे में बताएगा। साथ ही उसके द्वारा बताए गए पैसों की तुलना दूसरों से करें। इससे आपको आईडिया लग जाएगा कि मैकेनिक कैसा है।
अनुभव के बारे में पूछें
मैकेनिक से उसके अनुभव के बारे में पूछना चाहिए। एक अच्छा और अनुभवी मैकेनिक कार की कमी को जल्दी पकड़ेगा और उसे ठीक कर देगा। इतना ही नहीं आपको उससे यह भी पूछना चाहिए कि वह किस तरह की कारों को ठीक करता है। कुछ लोग सिर्फ एक तरह की कार को ठीक करते हैं और उसमें माहिर होते हैं, लेकिन अन्य कारों के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती है।
दूसरों से उनके बारे में पूछें
किसी भी जान-पहचान वाले से मैकेनिक के बारे में पूछ सकते हैं या उसकी दुकान के आस-पास वालों से भी उसके बारे में पता कर सकते हैं। उन लोगों को उसका काम देखकर इस बात का अंदाजा लग जाता है कि वह कैसा मैकेनिक है। साथ ही इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि उसके यहां कितने लोग अपनी कार ठीक कराने आते हैं। इन बातें को देखने के बाद ही मैकेनिक को कार ठीक करने के लिए दें।