इस महीने खरीदें रेनो की ये कारें, लगभग एक लाख रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट
लॉकडाउन के बाद भारत में अपनी बिक्री में बढ़ावा करने के लिए रेनो सितंबर में अपनी विभिन्न कारों पर छूट दे रही है। रेनो के ट्राइबर, डस्टर और क्विड मॉडल पर 92,000 रुपये तक का अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं इन कारों को खरीदने पर एक 6.99% की ब्याज दर के साथ एक स्पेशल फाइनेंस मिल रहा है। साथ ही ग्राहकों को पहले चार महीनों में कोई भी मासिक किस्त नहीं देनी होगी।
किस मॉडल पर मिल रही कितनी छूट?
रेनो की क्विड कार पर 44,000 रुपये तक के और ट्राइबर पर 30,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ-साथ 9,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसके डस्टर मॉडल पर 92,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। नॉर्थ और सेंट्रल जोन के ग्राहक को छूट के साथ-साथ 25,000 रुपये तक का बाउचर भी मिल सकता है। महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों को छूट के साथ-साथ टेस्ट ड्राइव पर गिफ्ट भी दिया जाएगा।
रेनो क्विड (Renault KWID)
रेनो की अच्छी कारों में गिनी जाने वाली क्विड में कैस्केडिंग ग्रिल, सिल्वर फिनिश्ड व्हील्स और LED हेडलैंप्स लगे हुए हैं। कार के अंदर पांच सीटें दी गई हैं। केबिन में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और ट्विन एयरबैग्स लगाए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 999cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67hp की अधिकतम पावर और 91Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरूआती कीमत 2.94 लाख रुपये हैं।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
रेनो ट्राइबर में LED हैडलैम्प्स के साथ-साथ क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, डिजाइनर एलॉय व्हील्स और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। इसकी शुरूआती कीमत 5 लाख रुपये है। इस SUV में ड्यूल टोन डैशबोर्ड, सात सीटें, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और सुरक्षा के लिए चार एयरबैग्स लगाए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 72hp की अधिकतम पावर और 96Nm का अधिकतम टॉर्क बनाता है।
रेनो डस्टर (Renault Duster)
रेनो डस्टर देखने में स्पोर्ट्स कार जैसी लगती है, जिसमें क्रोम कवर ग्रिल, एलॉय पहिये और ट्रेपोजॉइडल हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इस कार में अंदर पांच सीटें, क्लाइमेट कंट्रोल, एक 6.94 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दो एयरबैग्स लगाए गए है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 104.55hp की अधिकतम पावर और 142Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 153.86hp की पावर और 254Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
इन कंपनियों की कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
रेनो के अलावा डैटसन, महिंद्रा, टाटा, हुंडई और होंडा और मारुति सुजुकी की कारों पर भी छूट मिल रही है। डैटसन की रेडी गो, डैटसन गो और डैटसन गो प्लस पर ऑफर है। वहीं हुंडई की ग्रैंड i10, ऑरा, सैंट्रो और एलीट i20 पर भी अच्छा डिस्काउंट है। टाटा की नेक्सन, टिगॉर, टियागो और हैरियर कारों पर छूट है। होंडा अमेज, WR-V और सिविक पर और मारुति सुजुकी सेलेरियो, इग्निस, एस प्रेसो और डिजायर पर छूट दे रही है।