रेनो ने नई किगर की कीमत में किया इजाफा, जानें कितने बढ़े दाम
रेनो इंडिया ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV किगर की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। कंपनी ने किगर की कीमत में अलग-अलग वेरिएंट्स के अनुसार अलग-अलग इजाफा किया है। रेनो ने 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जानकारी के मुताबिक, बढ़ी हुईं कीमतें 1 मई से लागू कर दी गई हैं। अब ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान करना होगा। आइये, इसके फीचर्स आदि के बारे में जानें।
किस वेरिएंट की कीमत में हुआ कितना इजाफा?
इसके RXE की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, मैनुअल गियरबॉक्स वाले RXL वेरिएंट की कीमत में 18,000 रुपये, RXT में 20,000 रुपये और RXZ वेरिएंट में 14,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और टर्बो पेट्रोल इंजन वाले RXL की कीमत 28,000 रुपये, RXT की 30,000 रुपये और RXZ की 24,000 रुपये तक बढ़ी हैं। सभी वेरिएंट्स डुअल टोन में आते हैं, जिनकी कीमत साधारण वेरिएंट्स की तुलना में 3,000 रुपये अधिक है।
कैसा है कार का लुक?
इसके लुक की बात करें तो इसमें रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस SUV में आगे की तरफ क्रोम ग्रिल फिनिशिंग दी गई है। इसका व्हीलबेस 2,500mm है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। यह रियर विंडो वाइपर और डिफॉगर के अलावा पावर विंडोज से लैस है। लाइटिंग के लिए रेनो किगर में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स दी गई हैं।
कैसा है कार का केबिन?
रेनो की किगर के केबिन में पांच वेन्टीलेटेड सीटें लगी हुई हैं। इसके साथ ही इसमें पावर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है। केबिन वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इस कार में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।
कार में दिया गया दमदार इंजन
रेनो किगर में दो इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसमें 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 72bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 96Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, इसमें दिया गया 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 100bhp की पावर के साथ-साथ 160Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। ये इंजन्स पांच स्पीड मैनुअल, पांच स्पीड ऑटोमैटिक और पांच स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
सुरक्षा के लिए मिलते हैं ये ऑप्शन्स
रेनो किगर में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किगर में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।
क्या है कीमत?
रेनो किगर की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.45 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.72 लाख रुपये हो गई है।