आपकी बाइक का कौन सा सेफ्टी फीचर क्या काम करता है?
क्या है खबर?
आजकल अच्छे फीचर्स वाली बाइक्स आ रही हैं। आरामदायक राइड के साथ-साथ राइडर की सुरक्षा के लिए ऑटो कंपनियां अपनी-अपनी बाइक्स में कई सेफ्टी फीचर्स देती हैं।
हालांकि, कई लोगों को उनके बारे में जानकारी नहीं होती और उन्हें यह नहीं पता होता है कि कौन सा फीचर्स कैसे सुरक्षा करता है।
आज यहां बाइक्स में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स बताए हैं। साथ ही यह भी बताया है कि वे किसलिए और किस तरह की बाइक्स में होते हैं।
फीचर
एंटी ब्रेकिंग सिस्टम
एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) बाइक्स में मिलने वाला एक ऐसा सेफ्टी फीचर है, जो ज्यादातर महंगी बाइक्स में होता है।
ABS अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में बाइक को फिसलने से बचाने के लिए होता है।
इससे अचानक ब्रेक लगाने पर भी बाइक को बेहतरीन तरीके से हैंडल किया जा सकता है।
साथ ही बाइक का कंट्रोल भी नहीं खोता और इस कारण सड़क दुर्घटना होने का खतरा भी कम रहता है।
फीचर
कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम
कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), बाइक्स में मिलने वाले किफायती सेफ्टी फीचर्स में से एक हैं।
जहां ABS महंगी बाइक्स में मिलता है। वहीं, CBS सस्ते मॉडल्स में उपलब्ध होता है। हालांकि, यह ABS जितना शक्तिशाली नहीं होता।
यह ज्यादातर 125cc इंजन तक वाली कम्यूटर बाइक्स में मिलता है। इससे बाइक को जल्दी रोकने में मदद मिलती है।
इसके होने से एकदम ब्रेक लगाने पर आगे वाला पहिया लॉक नहीं होता है और बाइक के फिसलने की संभावना कम होती है।
फीचर
ट्रैक्शन कंट्रोल
बाइक्स में मिलने वाले जरूरी सेफ्टी फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल का नाम भी शामिल है।
मुख्य रूप से प्रीमियम ऑफ-रोड और स्पोर्ट्स बाइक्स में यह फीचर्स देखने को मिलता है।
गीले और कीचड़ वाले रास्तों पर कम घर्षण होने के कारण बाइक्स को फिसलने से बचाने में यह काफी मददगार होता है।
इससे बाइक नियंत्रण से बाहर नहीं होती क्योंकि यह आगे वाले पहिये तक पहुंचने वाली पावर को कंट्रोल करता है।
फीचर
रियर लिफ्ट ऑफ प्रोटेक्शन
रियर लिफ्ट ऑफ प्रोटेक्शन (RLP) के बारे में काफी कम लोगों को पता होगा। यह सिंगल चैनल ABS वाली बाइक्स में दिया जाता है। इनमें आगे सिगंल चैनल ABS और पीछे RLP मिलता है।
ऐसी बाइक्स में केवल आगे वाले पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा होती है। 150-200cc वाली ABS से लैस बाइक्स में यह फीचर ज्यादातर देखने को मिलता है।
यह अचानक ब्रेक लगने पर पीछे वाले पहिये को हवा में उठने से रोकने में मदद करता है।
फीचर
डिस्क और ड्रम ब्रेक्स
आजकल सभी बाइक्स में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। कई बाइक्स में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क तो कई में आगे वाले पर डिस्क और पीछे वाले पर ड्रम ब्रेक लगे होते हैं।
डिस्क ब्रेक पहिये के बाहर और ड्रम ब्रेक पहिये की अंदर वाली सतह पर फिट होता है।
डिस्क ब्रेक बारिश आदि में बाइक के पहियों को जल्दी रोकने में ड्रम ब्रेक से अधिक असरदार होते हैं।