इस महीने भारतीय बाजार में उतर सकती हैं दमदार इंजन्स वाली ये बाइक्स
मार्च और अप्रैल में देश में कई दोपहिया वाहन लॉन्च हुए हैं। हालांकि, अप्रैल में लॉन्च होने वाले कई वाहनों की लॉन्चिंग को कोराना वायरस महामारी के कारण टाल दिया गया है, जिन्हें अब मई में लॉन्च किए जाने की संभावना है। मई में लॉन्च होने वाली बाइक्स में कुछ नए मॉडल्स हैं और कुछ अपग्रेडेड मॉडल्स शामिल हैं। यहां मई में भारतीय बाजार में आने वाली बाइक्स के बारे में बताया गया है।
2021 TVS अपाचे RR310 (2021 TVS Apache RR310)
TVS अपाचे RR310 के 2021 मॉडल को 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। अब इसे मई में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिगं डेट की जानकारी सामने नहीं आई है। इसके दाम 2020 मॉडल से 5,000-6,000 रुपये ज्यादा हों सकते हैं। अभी बाजार में उपलब्ध मॉडल की कीमत 2.49 लाख रुपये है। इसमें 312.3cc का इंजन मिल सकता है, जो 33.5bhp की पावर के साथ 27Nm का टॉर्क देगा।
MV अगस्ता F3 800 (MV Agusta F3 800)
मई में एक और दमदार बाइक MV अगस्ता F3 800 लॉन्च हो सकती है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 798cc का इंजन मिलेगा। यह 150.05bhp की पावर और 88Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्यूबलैस टायर्स और डुअल डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसकी कीमत 17.99-21.99 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
ट्रायम्फ बोनेविले बॉबर (Triumph Bonneville Bobber)
ट्रायम्फ बोनेविले बॉबर भी मई में लॉन्च की जा सकती है। इसमें कंपनी 1,200cc का दमदार इंजन दे सकती है, जो छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस होगा। साथ ही यह इंजन 6,100rpm पर 78bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 4,000rpm पर 106Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत 10.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.8 लाख रुपये तक जा सकती है।
बेनेली 302 S (Benelli 302 S)
मई में एक और दमदार बाइक बेनेली 302 S लॉन्च के लिए तैयार है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का पता नहीं है। इसमें 300cc का इंजन मिल सकता है, जो 30.06bhp की पावर के साथ-साथ 25.6Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसमें फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल ABS, ट्यूबलेस टायर के साथ-साथ डुअल डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं। इसकी कीमत 3.30 लाख रुपये हो सकती है।
2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (2021 Royal Enfield Classic 350)
रॉयल एनफील्ड की लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350 का 2021 मॉडल भी मई में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। जानकारी के अनुसार, इसे 6 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 350cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंडेक्टेड इंजन दिया जाएगा, जो 6,100rpm पर 20.48bhp का अधिकतम पावर के साथ-साथ 4,000rpm पर 27Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। यह पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसकी कीमत 1.70 लाख रुपये हो सकती है।