कार में आने वाली इन दिक्कतों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है महंगा
सभी लोग अपनी कार को सालों साल तक अच्छी कंडीशन में रखना चाहते हैं। इसके लिए वे उसका ध्यान भी रखते हैं, लेकिन कभी-कभी उस में आने वाली छोटी-मोटी दिक्कतों को नजरअंदाज कर देते हैं। इस लापरवाही का उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। आपको इस नुकसान से बचाने के लिए आज हम कार में होने वाली उन छोटी-छोटी परेशानियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
आवाज आना
कार की आवाज उसकी हालात के बारे में सब कुछ बयान कर देती है। कई बार ऐसा होता है कि कार का इंजन आवाज करता है और आप यह कहकर उसे नजरअंदाज कर देते हैं कि कभी-कभी आवाज आने लगती है। ऐसा करना आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। कई बार इंजन बैक फायर या फिर फ्यूल मिक्सचर में आने वाली खराबी के कारण आवाज करने लगता है। ऐसा होने पर कार तुंरत एक अच्छे मैकेनिक को दिखाएं।
धुंआ निकलना
कार के इंजन में कोई तकनीकी खराबी के कारण धुंआ निकलने लगता है, जो कार के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक होता है। अगर कार के एग्जॉस्ट से काला धुंआ निकल रहा है तो हो सकता है कि आपकी कार रिच एयर फ्लू मिक्सचर पर चल रही हो। वहीं अगर नीले रंग का धुंआ निकल रहा है तो कार अधिक इंजन ऑयल की खपत कर रही है। इसलिए कार से निकले वाले धुंए पर ध्यान दें।
वाइब्रेशन होना
बेहतर इंजन की सबसे पहली निशानी स्मूथ राइडिंग होती है। अगर आपकी कार स्मूथ चल रही है तो उसका इंजन बिल्कुल सही है। तकनीकी खराबी के कारण ड्राइविंग के दौरान कार बाइब्रेट करने लगती है। हालांकि, इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। एक्सीलेटर का उपयोग करते समय या गियर डालते समय आपकी कार बाइब्रेट करती है तो उसे नंजरअंदाज न करें। किसी अच्छे सर्विस सेंटर पर ले जाकर उसकी सर्विस कराएं।
ओवरहीटिंग की समस्या
कार के इंजन को ठंडा रखना बहुत जरूरी है। सभी इंजन में टेम्परेचर गेज दिया जाता है, जिसका सेंटर में रहना जरूरी होता है। ऊंची चढाई वाले रास्ते पर ड्राइविंग करते समय यह गेज टॉप पर चला जाता है। अगर आपकी कार का इंजन बार-बार जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है तो बिना लापरवाही किए उसे अच्छे मैकेनिक को दिखाएं। इससे आपको इंजन को भारी नुकसान भी पहुंच सकता है।
स्पार्क प्लग का ऑयली होना
पेट्रोल की कारों में ज्यादातर स्पार्क प्लग के ऑयली होने की समस्या आती है। दरअसल, जहां स्पॉर्क प्लग लगा होता है, वहां से इंजन ऑयल लीक होने लगता है। इस कारण स्पार्क प्लग ऑयली हो जाता है। इससे कार में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए स्पार्क प्लग के ऑयली होने को नजरअंदाज न करें और जल्द से जल्द सर्विस सेंटर पर कार दिखाएं। ऊपर बताई गईं सभी बातों का ध्यान रख आप सुरक्षित रह पाएंगे।