कम बजट में भी खरीद सकते हैं अपनी मनपसंद बाइक, इन बातों का रखें ध्यान
अपनी सुविधा और शौक के लिए कई लोग बाइक खरीदना चाहते हैं, लेकिन महंगाई के कारण सभी अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते हैं। वहीं कई लोग बाइक लेने तो चले जाते हैं, लेकिन वहां जाकर अपने बजट की बाइक न मिलने पर वापस आ जाते हैं। बाइक खरीदने के दौरान आप कुछ टिप्स से अपने पैसे बचा सकते और अपने बजट की बाइक ले सकते हैं। इसके लिए नीचे बताई गईं कुछ बातों पर अमल करना होगा।
डिस्काउंट के बारे में करें पता
अगर आप ने किसी कंपनी की बाइक लेने के बारे में सोचा है तो सबसे पहले उस पर मिलने वाली छूट के बारे में पता करें। यदि उस पर कोई छूट नहीं मिल रही हो तो आप उसकी जैसी अन्य बाइक्स के बारे में जानकारी लें क्योंकि हो सकता है कि अन्य कंपनियां अपनी बाइक पर अधिक छूट दे रही हों। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आप अपने बजट की एक अच्छी बाइक ले पाएंगे।
जरूरत के हिसाब से फीचर्स देखकर बाइक लें
आपको बाइक्स के फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए। ज्यादा फीचर्स वाली बाइक्स अधिक महंगी होती हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप कम फीचर्स वाली बाइक ले सकते हैं। कुछ फीचर्स के बढ़ने से ही कीमत में काफी अंतर आ जाता है और जरूरी नहीं कि वे सारे फीचर्स आपके काम के हों। इसलिए फीचर्स की जांच कर लें और अपने काम के फीचर्स वाली बाइक्स कम पैसों में खरीद लें।
फेस्टिव सीजन का कर सकते हैं इंतजार
अपने बजट की बाइक और पैसे बचाने के लिए आप थोड़ा इतंजार कर सकते हैं। यदि आपको बाइक की ज्यादा जरूरत नहीं है तो रुक जाएं और फेस्टिव सीजन का इंतजार कर लें। दीवाली और न्यू ईयर पर ज्यादातर कंपनियां अपनी बाइक्स आदि पर अच्छी छूट देती हैं। इसके साथ ही अच्छा फाइनेंस ऑफर भी देती हैं। इतना ही नहीं कई अच्छी एक्सेसरीज गिफ्ट में देती हैं या फिर फ्री सर्विस का ऑप्शन भी मिल सकता है।
बैंक पर मिलने वाली छूट का करें पता
कुछ कंपनियां पेमेंट करने के तरीके पर भी छूट देती हैं। साथ ही अलग-अलग बैंक पर अलग-अलग छूट मिलती है। इस बात का ध्यान रखते हुए पेमेंट करने से पहले और बाइक फाइनल करने से पहले एक बार इस बारे में जरूर पूछ लें। इससे आपके कुछ पैसे बच जाएंगे, जिससे आप कोई एक्सेसरीज आदि ले पाएंगे। इन तरीकों से आप पैसे भी बचा पाएंगे और अपनी मनपसंद बाइक भी घर ला पाएंगे।
ले सकते हैं पुरानी बाइक
ऊपर बताए गए सभी तरीकों को अपनाने के बाद भी आपके बजट की बाइक नहीं मिल रही है तो आप पुरानी बाइक लेने के बारे में सोच सकते हैं। यह एक अच्छा ऑप्शन है। कई लोग कुछ समय ही अपनी बाइक का उपयोग करने के बाद उसे बेच देते हैं। ऐसी बाइक्स की कंडीशन काफी अच्छी होती है। इन्हें लेने से कोई नुकसान नहीं होता है। इससे आप ज्यादा और अच्छे फीचर्स वाली बाइक कम पैसों में खरीद सकते हैं।