कार का केबिन गंदा होने की न करें चिंता, इन तरीकों से घर पर करें साफ
क्या है खबर?
कार को आकर्षक दिखाने के लिए उसे सिर्फ बाहर से नहीं बल्कि अंदर से भी साफ रखना पड़ता है।
कई लोग कार को धुलते समय केवल बाहर से ही उसे साफ करते हैं। वे कार के अंदर यानी केबिन की सफाई करना भूल जाते हैं या फिर जरूरी नहीं समझते हैं।
हालांकि, कार के केबिन को आसानी से साफ किया जा सकता है और इसमें ज्यादा टाइम नहीं लगता है।
इसके लिए हमने नीचे टिप्स बताई हैं।
सफाई
इन चीजों का कर सकते हैं उपयोग
कार के केबिन को साफ करने के लिए आपको कई चीजों की जरूरत हो सकती है, जो आपके घर पर ही उपलब्ध होंगी।
केबिन साफ करने के लिए आपको अपने पास एक वैक्यूम क्लीनर रखना चाहिए और उसमें लगाने के लिए एक अलग से केबल रखनी चाहिए ताकि वह कार के अंदर तक आसानी से पहुंच जाए।
आप इसके लिए अमोनिया फ्री विडों क्लीनर और लैदर क्लीनर स्प्रे का भी उपयोग कर सकते हैं।
वैक्यूम क्लीनर
सीटों और डैशबोर्ड को वैक्यूम क्लीनर से करें साफ
ज्यादातर लोग कार में बैठकर कई तरह की चीजें जैसे चिप्स आदि खाते हैं और ये सीटों और डैशबोर्ड पर चिपक जाते हैं।
वैक्यूम क्लीनर आसानी से कार की सीटों पर फैले कूड़े को हटा देता है। यह डैशबोर्ड से भी गंदगी को साफ करने में काफी उपयोगी साबित होता है।
इतना ही नहीं यह सीटों के नीचे जाकर भी कूड़ा साफ कर देता है। साथ ही कारपेट से गंदगी को हटाने में भी कारगर होता है।
लैदर
लैदर की चीजों के लिए करें क्लीनर का इस्तेमाल
कुछ लोगों को लैदर की चीजों का काफी शौक होता है इसलिए वे कार में लैदर की सीटें आदि लगवाते हैं। लैदर की चीजों को साफ करना इतना आसान नहीं होता है।
इसके लिए आपको इसके क्लीनर की जरूरत पड़ती है। वैक्यूम क्लीनर से बड़ा-बड़ा और सूखा कूड़ा साफ करने के बाद कार के केबिन में लैदर की चीजों को साफ करने के लिए एक कपड़े पर उसका क्लीनर डालें और उससे सब साफ कर लें।
प्लास्टिक पार्ट्स और विंडो
प्लास्टिक पार्ट्स और विंडो के लिए अपनाएं यह तरीका
कार की विंडोज और प्लासिक के पार्ट्स को साफ करना आसान नहीं हैं और इनके गंदे होने पर कार का केबिन बहुत गंदा लगता है।
विंडोज को साफ करने के लिए एक क्लीनर आता है। उसे कपड़े पर डालकर विंडोज के शीशों को साफ करें। इससे उन पर लगे दाग आसानी से हट जाएंगे।
वहीं इस तरह इससे डैशबोर्ड के आस-पास लगी प्लास्टिक की चीजों को भी साफ कर सकते हैं।