मूडीज ने इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में बढ़ावा देने के सरकारी प्रयासों को सराहा
क्या है खबर?
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के प्रोत्साहन के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की तारीफ की है।
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा कार बाजार है, लेकिन इसमें EVs की हिस्सेदारी करीब 1 फीसदी है।
मूडीज ने कहा है कि ग्राहकों, स्थानीय स्तर पर बैटरी निर्माण, राज्य स्तर पर सब्सिडी और GST दरों में कटौती सहित अन्य सरकारी प्रोत्साहन से भारत में EV को बढ़ावा मिलेगा।
बयान
गडकरी ने कहा था- भारत बन सकता है नंबर एक EV निर्माता
मूडीज के मुताबिक, पारंपरिक पेट्रोल, डीजल इंजन संचालित वाहनों से EV पर स्विच करने की तेजी देश के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर निर्भर करती है।
पिछले महीने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा था कि अगर भारत जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम भंडार का उपयोग करता है, तो वह दुनिया का नंबर एक EV निर्माता बन सकता है।
बता दें कि सरकार ने 2030 तक EV बिक्री 30 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है।