कीवे K300 R बनाम TVS अपाचे RR 310 बाइक, जानिए इनमें से कौन-सी बाइक है बेहतरीन
हंगरी की बाइक निर्माता कंपनी कीवे ने भारत में उपलब्ध अपनी अपने K300 R की कीमतों में 55,000 रुपये की भारी कटौती की है। इस बाइक को पिछले साल यहां लॉन्च किया गया था। इसमें फुली-फेयर्ड लुक, फुल-LED लाइटिंग और 292.4cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में यह बाइक TVS मोटर कंपनी की अपाचे RR 310 मॉडल को टक्कर देती है। आइये जानते हैं इनमें से कौन-सी बाइक बेस्ट है।
दोनों बाइक्स को दिया गया है स्पोर्टी लुक
कीवे K300R को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें LED हेडलाइट के साथ-साथ नई डिजाइन की गई टेललाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। TVS अपाचे RR 310 को स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ शानदार डिजाइन दिया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल की सीटें और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गयी हैं। इसमें TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
डायमेंशन में बड़ी है TVS 310RR
डायमेंशन की बात करें तो कीवे K300 R में 12-लीटर ईंधन स्टोर होता है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm और व्हीलबेस 1360mm है। वहीं अपाचे RR 310 में 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1365mm का व्हीलबेस और 11-लीटर फ्यूल टैंक है।
TVS अपाचे RR 310 में मिलता है पावरफुल इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो TVS अपाचे RR 310 में 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं कीवे K300R में 292.4cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 27.1bhp की पावर और 25Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
कीवे K300 R दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट साइड में 37mm इनवर्टेड फोर्क्स और रियर एंड पर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। TVS अपाचे RR 310 में डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS और चार राइडिंग मोड्स (ट्रैक, स्पोर्ट्स, रेन और अर्बन) दिए गए हैं। इसमें इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-असिस्टेड रियर शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है। दोनों बाइक्स ही बेहद आरामदायक हैं और बेहतरीन परफॉरमेंस किया गया है।
कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?
भारत में कीवे K300 R की कीमत करीब 2.65 लाख रुपये है, जबकि TVS अपाचे RR 310 को 2.72 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है। भले ही कीवे K300 R 310 एक बेहतरीन बाइक है। हालांकि, हमारा वोट TVS अपाचे 310 को जाता है। इसमें पावरफुल इंजन मिलता है। साथ ही यह 4 राइडिंग मोड्स के साथ आती है। भारतीय बाजार में इसकी बिक्री भी सबसे अधिक होती है।