होंडा एक्टिवा स्मार्ट से लेकर डुकाटी मॉन्स्टर तक, अप्रैल में लॉन्च होंगे ये दोपहिया वाहन
भारतीय बाजार वाहन निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने हजारों गाड़ियों की बिक्री होती है और इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनियां कोई न कोई नई कार या बाइक भारत में लॉन्च करती रहती हैं। अगर आप भी कोई नया दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में लॉन्च होने वाली कुछ अपकमिंग बाइक्स और स्कूटर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
होंडा एक्टिवा 125 H-स्मार्ट: कीमत करीब 80,000 हजार रुपये
होंडा जल्द ही भारत में अपना नया एक्टिवा H-स्मार्ट मॉडल को अप्रैल में लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले ही इस आगामी स्कूटर के फीचर्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। इसमें स्मार्ट चाभी मिलेगी। इसकी मदद से इसे लॉक या अनलॉक किया जा सकता है। लोकप्रिय दोपहिया वाहन के नए वेरिएंट में होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) होगा, जो आमतौर पर ब्रांड की बड़ी बाइक्स पर देखा जाने वाला एंटी-थेफ्ट सिस्टम है।
सिंपल वन: कीमत करीब 1 लाख रुपये
बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को अपडेट करने वाली है। इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाना है। सिंपल वन एक कनेक्टेड स्कूटर है जिसे 7-इंच टचस्क्रीन पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। 4G कनेक्टिविटी के साथ इसमें ब्लूटूथ और जियो-फेंसिंग के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं। 4.8kWh के रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है। इको मोड में यह 203 किमी तक का रेंज देगा।
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल बाइक: कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने हाल ही में वैश्विक बाजारों के लिए अपनी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल बाइक को दो नए वेरिएंट्स R और RS पेश किया था। इस बाइक को अप्रैल 2023 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें मस्कुलर 15-लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलाइट, हैंडलबार, बार-एंड मिरर, एक वैकल्पिक रियर सीट काउल के साथ स्प्लिट-टाइप सीटें दी गई हैं। इसमें 765cc का 12-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है।
डुकाटी मॉन्स्टर SP: कीमत करीब 12 लाख रुपये से शुरू
इटैलियन सुपरबाइक निर्माता डुकाटी ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी नई टूरर बाइक डुकाटी मॉन्स्टर SP को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को खास तौर से रेसिंग ट्रैक पर चलने के लिए डिजाइन किया है। यह बाइक भी अप्रैल में लॉन्च होगी। बाइक को 937cc वाले पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 9,250rpm पर 111hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।